टीवी दुनिया के सबसे चर्चित शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस वीकेंड मेहमान बनकर दिग्गज एक्ट्रेस रेखा आएंगी। इस एपिसोड में देश के टॉप 9 सिंगर्स रेखा को इंप्रेस करने के लिए जी जान लगा देंगे। पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), मोहम्मद दानिश (Mohammed Danish), सवाई भाट (Sawai Bhatt) समेत सभी सिंगर्स रेखा को इंप्रेस करने के लिए किसी भी हद तक गुजरने वाले हैं। Also Read - Indian Idol 12: Jaya Prada के आते ही मेकर्स ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां, सेट से सामने आई Photos देख उड़ेंगे होश
इससे एपिसोड और मजेदार और इमोशनल हो जाएगा। एपिसोड के दौरान इस सीजन के सबसे लोकप्रिय और कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट सवाई भाट भी कमाल की परफॉर्मेंस देंगे। एपिसोड में सिंगर सवाई भाट 'लंबी जुदाई' गाने पर परफॉर्मेंस देंगे। एपिसोड शूट हो चुका है और वीकेंड पर टेलिकास्ट किया जाएगा। सवाई की परफॉर्मेंस पर रेखा समेत सेट पर मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए। सवाई को तीनों जजों ने अच्छे रिव्यू दिए।
तीनों जजों से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद रेखा ने कहा, 'सवाई मैं आपके गाए गए इस गाने को सुनने के बाद बहुत ही भावुक हो चुकी हूं। हम सभी जानते हैं कि आप सुरीली आवाज वाले अनोखे सिंगर हैं पर अपने संगीत से किसी का दिल छू लेने की ताकत सिर्फ प्योर सिंगिंग में ही है, जो आपके पास है।' रेखा जी से दिल को छू लेने वाली तारीफ सुनने के बाद सवाई इमोशनल हो गए और रेखा ने आकर उनके आंसू पोंछे। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan फिर नहीं देंगे स्टेज परफॉर्मेंस, Arunita Kanjilal को अकेले पड़ेगा गाना
इससे पहले सेट पर आने के बाद रेखा ने कहा था, 'सवाई हम सभी को पता है कि आपको पनीर की सब्जी बहुत पसंद है और मैं आपके लिए यह घर से बनाकर लाई हूं।' बाद में रेखा ने अपने हाथों से सवाई को यह सब्जी खिलाई। बात करें इस सीजन की तो फिलहाल इस सीजन में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं और इन्हीं में से कोई एक बनेगा इस बार का इंडियन आइडल। आप किसे विनर बनते देखना चाहते हैं? हमें कमेंट करके बताइए। Also Read - Indian Idol 12: कोरोना की वजह से अगले एपिसोड में नहीं दिखेंगी जज Neha Kakkar? यहां जानें मामले की पूरी सच्चाई
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।