इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के लेटेस्ट एपिसोड में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर गेस्ट बनकर आईं। इसी दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए कमाल की परफॉर्मेंस दी। सभी धमाकेदार परफॉर्मेंसेज के बाद शो में एक एलिमिनेशन हुआ और शो से एक और कमाल की आवाज बाहर हो गई। पिछले दो हफ्तों के जजों के स्कोर्स के हिसाब से तीन सिंगर्स बॉटम 3 में रहे।
इनमें एक बार फिर से सवाई भाट (Sawai Bhatt) का नाम आया। सवाई भाट के साथ-साथ नचिकेत लेले (Nachiket Lele) और मोहम्मद दानिश (Mohd Danish) भी बॉटम 3 में रहे। शो के आखिर में होस्ट आदित्य नारायण ने उस सिंगर का नाम लिया जो शो से बाहर हुआ। आदित्य ने बताया कि बीते दो हफ्तों में सबसे कम स्कोर्स नचिकेत लेले को मिले हैं और इसी के साथ शो से नचिकेत बाहर हो गए। इस एपिसोड में नचिकेत लेले ने मोहम्मद दानिश के साथ ड्यूट परफॉर्मेंस दी थी। मोहम्मद दानिश और नचिकेत लेले ने 'बचना ए हसीनों' और 'छूकर मेरे मन को' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan को वीडियो कॉल पर देख खुशी से झूम उठीं Arunita Kanjilal
वहीं सवाई भाट एक बार फिर से बचने में कामयाब हो गए। बीते हफ्ते भी वे बॉटम 5 में रहे थे। हालांकि कैसे जैसे करके वे फिर से सेफ रह गए और इस सीजन के टॉप 9 में अपनी जगह बना चुके हैं। मोहम्मद दानिश के बॉटम 3 में रहने पर हर कोई हैरान हो गया। हर परफॉर्मेंस के साथ वे मौसम बदल रहे थे लेकिन जजों ने उन्हें बॉटम 3 में रखकर हर किसी को हैरान कर दिया। बात करें शो के टॉप 9 की तो इस सीजन में अब पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, सवाई भाट, शनमुख प्रिया, अंजलि गायकवाड़, सायली कांबले, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तारो और आशीष कुलकर्णी बचे हैं। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan के रूममेट Ashish Kulkarni को भी हुआ कोरोना, शो पर मंडराया बंद होने का खतरा!
Also Read - Indian Idol 12 का मंच बना Baba Ramdev का अखाड़ा, होस्ट Jay Bhanushali को कंधे पर उठा की जमकर मस्ती (PHOTOS)
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।