इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) लोगों को खासा पसंद आ रहा है। शो में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), मोहम्मद दानिश (Mohd Danish), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), सवाई भाट (Sawai Bhatt) और शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya) जैसे कई टैलेंटेड सिंगर्स आए हैं। फिलहाल शो में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं और इस वीक एक और सिंगर के बाहर होने के साथ ही सीजन को टॉप 8 सिंगर्स मिल जाएंगे। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan ने मां के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट, बहन Jyotideep ने भी किया बर्थडे विश
अगर आप भी इंडियन आइडल देखते हैं और आप भी किसी सिंगर के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए है। आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के साथ म्यूजिक वीडियो में आने का मौका पा सकते हैं। बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा। दरअसल मेकर्स स्पॉन्सर्स के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं और उसमें आम लोगों को भी शामिल करेंगे। अगर आपको भी गाने का या फिर कोई वाद्य यंत्र बजाने का शौक है तो आप भी इस वीडियो का हिस्सा बन सकते हैं।
आपको बस 1 मिनट का गाते हुए या फिर गिटार, ढोलक, तबला बजाते हुए वीडियो बनाना है और फिर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है। याद रखिए आपको वीडियो शेयर करते हुए #MyLimitlessTalentहैशटैग जरूर लगाना है। अगर आप लकी हुए और आपके टैलेंट में दम हुआ तो आप भी बन सकते हैं विनर और आपको भी मिल सकता है इस बार के सिंगर्स के साथ वीडियो में शामिल होने का मौका। जल्दी करिए क्योंकि इस कॉन्टेस्ट की आखिरी तारीख 6 अप्रैल यानी कि आज है। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan ने क्वारंटाइन कमरे से फैंस के लिए गाया पहाड़ी गाना, म्यूजिक के लिए ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी आपने
बात करें इस सीजन की तो इंडियन आइडल 12 में पिछले से पिछले वीक नचिकेत लेले बाहर हुए थे और शो के टॉप 9 सिंगर्स मिल गए हैं। इस वीक एक सिंगर के बाहर होने की खबरें हैं और सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो इस वीक शो से निहाल तारो का पत्ता कट सकता है। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan और Arunita Kanjilal के फैंस को झटका, अगले हफ्ते भी बंद कमरे से ही गाना गाएंगे रॉकस्टार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...