Sign In

Bigg Boss 16 के बाद झलक दिखला जा 10 में अपना हुनर दिखाएंगे किली पॉल, माधुरी दीक्षित को बनाया अपना फैन

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Latest Promo: सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने झलक दिखला जा 10 के सेट पर धमाकेदार एंट्री कर सभी को चौंका दिया है। हाल ही में कलर्स टीवी ने इस शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।