Kapil Sharma Thanks PM Narendra Modi: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा बीते कई दिनों से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल शर्मा पर 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की स्टार कास्ट को शो में न बुलाने का आरोप लगा था, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इससे इतर हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने एक ट्वीट के कारण काफी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ट्वीट किया है, साथ ही उन्हें धन्यवाद भी किया है। पीएम मोदी से जुड़ा कपिल शर्मा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। Also Read - Today TV News: दोबारा मां बनी दयाबेन, जल्द ही काजोल के खानदान की बहू बनेंगी सुमोना चक्रवर्ती?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से 29 प्राचीन पुरावशेषों को भारत लाया गया था, जिसका निरीक्षण खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया। इनमें से कुछ प्रतिमाएं 9-10वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व की भी हैं। प्रधानमंत्री का इससे जुड़ा वीडियो भी काफी चर्चा में है। इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, "भारत देख के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि को फिर से स्वदेश लौटने की बहुत-बहुत बधाई। अनेक शुभकामनाएं। आभार, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। जय भारत, हर-हर महादेव।" Also Read - Entertainment News of The Day: सिद्धार्थ और कियारा के बीच हुआ पैचअप, कपिल ने उड़ाया अक्षय का मजाक
कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। कुछ लोगों ने तो उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने कपिल शर्मा के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, "ऐसे ही सुधरते रहना पाजी, वरना बहुत आए, बहुत गए। आप भी गुम हो जाओगे किसी दिन बाकियों की तरह। नाम ताम जाम, बहुत दिन तक नहीं रहता अगर हम देश की भावनाओं के साथ न रहें।"
Also Read - Video: कपिल शर्मा ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक, एक्टर की नाराजगी की वजह बन जाएंगी कॉमेडियन की बातें?
एक यूजर ने कपिल शर्मा के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, "ये आखिर चल क्या रहा है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ये वही हैं ना, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रमोशन के लिए मना कर दिया था। अब नौटंकी कर रहे हैं।" बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' प्रमोट न करने का आरोप लगने के बाद कपिल शर्मा के शो को लोगों ने बॉयकॉट करना भी शुरू कर दिया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।