पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर कुछ महीने पहले खबर आई थी कि उनकी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ अनबन हो गई थी। बात यहां तक बढ़ गई कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा' पर आने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सब सही हो गया था। अब अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' का प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा' पर पहुंचेंगे। इस दौरान कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार का जमकर मजाक उड़ाया है। इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि कहीं अक्षय कुमार की उम्र को लेकर किए गए कमेंट को लेकर वह फिर से नाराज न हो जाएं। Also Read - 100 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं ये एक्टर्स, कास्ट करने में निर्माताओं का निकल जाता है तेल
कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार संग की मस्ती
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ 'द कपिल शर्मा' पर पहुंचे हैं। यहां पर हमेशा की तरह कपिल शर्मा ने मजाक करना शुरू कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा कहते नजर आ रहे हैं, 'जब हम स्कूल में थे ये माधुरी दीक्षित और आयशा जुल्का के साथ रोमांस कर रहे थे। जब हम कॉलेज में आए ये बिपाशा बसु और कटरीना कैफ के साथ रोमांस कर रहे थे। अब कियारा आडवाणी, कृति सेनन और मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस कर रहे हैं। हम तो बस इनकी हिरोइन्स के इंटरव्यू करने के लिए पैदा हुए हैं।' वहीं, 'द कपिल शर्मा' के अन्य मेंबर्स भी 'पृथ्वीराज' की टीम के साथ मस्ती करते हैं। Also Read - डेब्यू फिल्म में ऐसे दिखते थे ये 7 बॉलीवुड एक्टर्स, पुरानी फोटोज देख पहचान पाना होगा मुश्किल
VIDEO
अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' 3 जून को होगी रिलीज
बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी में पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार) और संयोगिता (मानुषी छिल्लर) की प्रेम कहानी के साथ ही साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे। Also Read - एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखेंगे Akshay Kumar? अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।