Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Baby Name: मशहूर कमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) अगले महीने अप्रैल में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। ये दोनों कपल अपने बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसका ताजा उदाहरण 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के सेट पर देखने को मिला है। दरअसल, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इन दिनों 'हुनरबाज' को होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने शूटिंग के दौरान 'हुनरबाज' के जज से अपने होने वाले बच्चे के नाम का सुझाव मांगा है। बताते चलें कि डॉक्टर्स ने भारती सिंह को कहा कि बच्चा किसी भी दिन पैदा हो सकता है इसके बावजूद वह लगातार काम कर रही हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: इमरान खान और अवंतिका मलिक लेंगे तलाक? भारती सिंह ने दाढ़ी-मूंछ का मजाक बनाने पर मांगी माफी
भारती सिंह और हुनरबाज के जजेज का वीडियो
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 'हुनरबाज' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जज से अपने होने वाले बच्चे के नाम को लेकर सुझाव मांगते हैं। इस दौरान करण जौहर कहते हैं, 'बहुत बहुत आपको मोहब्बत। मु्झे बस डर है कि यहीं होने वाला है।' करण जौहर के इस कमेंट से मिथुन चक्रवर्ती हैरान रह जाते हैं। वहीं, भारती सिंह भी करण जौहर की बात से सहमत होते हुए कहती हैं कि डॉक्टर ने कहा है कि भी बच्चा पैदा हो सकता है। Also Read - Bharti Singh ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बनाया था दाढ़ी-मूंछ का मजाक
भारती सिंह से मौज लेते हैं करण जौहर और परिणीति चोपड़ा
भारती सिंह से करण जौहर कहते हैं कि वह और परिणीति चोपड़ा के पास उनके बच्चों के नाम हैं। करण जौहर और परिणीति चोपड़ा कहते हैं कि अगर बेटा हुआ तो नाम हुनर होगा और अगर बेटी होगी तो नाम बाज होगा। इस पर भारती सिंह अपने बच्चों के नाम यश और रूही रख लिया और उनके बच्चे के नाम के लिए ऐसे सुझाव दे रहे हैं। करण जौहर कहते हैं कि हुनर प्यारा नाम है और हर्ष लिंबाचिया इस बात से सहमत हो जाते हैं। Also Read - भारती सिंह दूसरी बार बनना चाहती हैं मां, अपने बेटे गोला के लिए चाहती हैं एक बहन
भारती सिंह के बच्चे के इतने नाम आए सामने
करण जौहर फिर प्रबीर नाम सुझाते हैं और कहते हैं, 'हमारे पास कबीर, रणबीर और रणवीर है लेकिन प्रबीर नहीं है।' भारती सिंह कहती हैं कि अगर लड़की हुई तो क्या नाम रखेंगे। इस पर परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि इनायत नाम रख लेना जबकि करण जौहर नैना नाम सजेस्ट करते हैं। भारती सिंह कहती हैं हीर नाम अच्छा है, जिसे करण जौहर और परिणीति चोपड़ा दोनों पसंद करते हैं।
कुमार सानू ने बताया ये नाम
भारती सिंह कहतीं कि उन्हें प्रबीर और इनायत नाम पसंद हैं। इसके बाद वह मजाक करते हुए कहती हैं कि उनके पास बच्चों के तीन नाम हैं इसलिए वह तीन बच्चों को जन्म देंगी। इसके बाद भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया गेस्ट जज और सिंगर कुमार सानू के पास जाते हैं और बच्चों के नाम सुझाव मांगते हैं। इस पर कुमार सानू लड़के का नाम आर्यन और लड़की का नाम स्वागता बताते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।