Tejasswi Prakashh On Karan Kundrra Photos: टीवी के मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और 'नागिन 6' की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों अपने स्टाइल को लेकर तो चर्चा में रहते ही थे, साथ ही अपने रिलेशनशिप के कारण भी काफी सुर्खियों में हैं। वैलेंटाइंस डे हो या आम दिन, तेजस्वी और करण अपने लवी-डवी पलों से लोगों का ध्यान खींचने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही वाक्या दोनों को लेकर हाल ही में देखने को मिला। दरअसल, करण कुंद्रा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसे देख तेजस्वी प्रकाश भी फिदा हो गईं और कमेंट में ही प्यार लुटाने लगीं। Also Read - TV रिएलिटी शो में चार शब्द बोलने के लिए मोटी करम वसूलते हैं ये सितारे, करते हैं छप्पर फाड़ कमाई
करण कुंद्रा की इन तस्वीरों में उनका लुक और स्टाइल देखने लायक है। इन तस्वीरों को खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे साझा करते हुए लिखा, "यह दृश्य...।" उनकी इस फोटो पर अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इसके साथ ही फैंस एक्टर की तारीफें करते भी नहीं थक रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जिस कमेंट ने ध्यान खींचा, वह और किसी का नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश का था। Also Read - चंद महीनों में ही तेजस्वी प्रकाश से परेशान हुए करण कुंद्रा! मम्मी के सामने रोते हुए बोले- किसे मेरी गर्लफ्रेंड बना दिया
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की फोटो पर फ्लर्टी कमेंट किया और लिखा, "मेरा दृश्य आपके दृश्य से ज्यादा अच्छा है।" बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर एक-दूसरे के साथ भी देखे जाते हैं। कुछ दिनों पहले दोनों चोरी-चोरी कॉफी डेट पर गए थे, लेकिन खास बात तो यह है कि वहां भी फोटोग्राफर्स ने उन्हें पकड़ लिया। ये सब देख खुद करण और तेजस्वी भी काफी हैरान रह गए थे। Also Read - Today TV News: करण कुंद्रा ने दी नीतू कपूर को दादी बनने की बधाई, निक्की तम्बोली के घर आया नया मेहमान
'बिग बॉस 15' में भले ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश साथ नजर आए थे, लेकिन फैंस उन्हें दोबारा किसी प्रोजेक्ट में साथ देखना चाह रहे हैं। हालांकि इस बारे में जब तेजस्वी प्रकाश से सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि कई ऐसे प्रोजेक्ट्स उनकी लाइन में हैं, लेकिन वह बेहतर ही चुनना चाहती हैं जिससे उनके फैंस भी खुश हो जाएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAshna Malik
-
- | Updated: February 20, 2022 11:38 AM IST