Karishma Tanna's wedding: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी 5 फरवरी को शुरू होगी। हालांकि एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर कुछ नहीं बोल रही हैं। लेकिन मीडिया में तैयारियों को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। ये शादी दो रीति-रिवाजों गुजराती और साउथ इंडियन रिवाज से होगी। करिश्मा ने उसी हिसाब से कपड़ों की शॉपिंग भी की है। शादी की रस्में एक दिन पहले यानी 4 फरवरी से शुरू होंगी। वरुण मैंगलोर, कर्नाटक के रहने वाले हैं, इसलिए एक्ट्रेस अपने पति और अपने ससुराल वालों का पूरा ख्याल रखेंगी।
ई टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस के एक दोस्त ने बताया, ''करिश्मा पिछले काफी दिनों से अपने कपड़ों की प्लानिंग कर रही थीं। वो अपने पति और ससुराल वालों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पिंक कांजीवरम साड़ी ली है जिसमें गोल्ड की कढ़ाई हुई है और उन्होंने साउथ इंडियन जेवर भी लिए हैं जिससे उनका लुक परफेक्ट हो जाए। वो बिदाई के बाद साड़ी पहनेंगी क्योंकि वो अपने नए घर में जा रही हैं। ये शादी गुजराती और साउथ इंडियन मिक्स रीति रिवाजों के साथ होगी।''
कोविड को देखते हुए कपल ने अपने रिश्तेदारों की लिस्ट छोटी की है। हालांकि वो एक ग्रैंड शादी प्लान कर रहे थे। अब 50 लोगों के साथ शादी करने की खबर सामने आ रही है। कोरोना की वजह से न सिर्फ करिश्मा की शादी पर बल्कि बाकी फंक्शन्स पर भी पड़ा है। एक्ट्रेस ने पिछले काफी समय से अपनी बैचलर पार्टी भी प्लान की थी लेकिन इन हालात को देखते हुए, ये प्लान भी होल्ड पर चला गया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।