Aneri Vajani React Why She Quit Anupamaa: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल अनुपमा लगातार फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है। अनुज और अनुपमा की शादी ने शो की रेटिंग को बढ़ा दिया है। फैंस अनुज और अनुपमा की शादी का जश्न मना रहे हैं। कुछ समय पहले ही अनेरी वजानी ने सीरियल अनुपमा को अलविदा कहा है। अनुपमा की शादी से ठीक पहले अनेरी वजानी ने सीरियल अनुपमा को लात मार दी। अनेरी वजानी के इस फैसले ने फैंस को हैरत में डाल दिया था। फैंस सोशल मीडिया पर अनेरी वजानी को वापस लाने की बात करने लगे थे। इसी बीच अनेरी वजानी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उन्होंने किस वजह से सीरियल अनुपमा को बीच मझधार में छोड़ दिया। Also Read - Anupama: पाखी के बहकने के बाद भी नहीं सुधरी अनुपमा, जंगल में करने पहुंची मंगल
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) के बारे में बात करते हुए अनेरी वजानी ने बताया, 'जब राजन सर ने मुझे मालविका के किरदार के बारे में बताया तो मैं मना ही नहीं कर सकी। मुझे लगा कि मालविका के किरदार में कई लेयर है। मैं इस किरदार के जरिए काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकती हूं। हमने मालविका के जरिए घरेलू हिंसा जैसे मुद्दे को उठाया। ये मुद्दा मेरे और शो के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। मालविका का एक किरदार एक केमियो था। लंबे चलने वाले शोज में ऐसे किरदार आते और जाते रहते हैं।' Also Read - Anupama Spoiler: हाथ से निकल चुकी पाखी पर लगाम लगाएगा वनराज, शाह परिवार की इज्जत होगी निलाम
आगे अनेरी वजानी ने बताया, 'मालविका का किरदार कुछ समय के लिए रखा गया था। अगर राजन शाही ने मुझे दोबारा इस किरदार के लिए अप्रोच किया तो मैं उनको न नहीं बोलने वाली लेकिन अभी मेरा काम खत्म हो चुका है। फिलहाल अनुपमा में काम करने का कोई मतलब नहीं है। मैंने अनुज और अनुपमा की शादी की सारी रस्में देखीं लेकिन मैं इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाई। अनुज अनुपमा की शादी मैं केप टाउन में इंजॉय करने वाली हूं।'
देखें अनेरी वजानी की तस्वीरें-
अनेरी वजानी ने खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर भी चुप्पी तोड़ दी है। अनेरी वजानी ने बताया, 'ये मेरा पहला रिएलिटी शो है। खतरों के खिलाड़ी में काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अपना मन बना चुकी हूं। मैं खतरों के खिलाड़ी 12 में टिके रहने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।' बॉलीवुड, टीवी और एंटरटेनमेंट की खबरें और गॉसिप जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...। Also Read - Anupama: अपनी बेटी के लवर को कच्चा चबाने के लिए तैयार हुआ वनराज, खुद को बताया 'खलनायक'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।