Khatron Ke Khiladi 12: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अपने दमदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के साथ टीवी की दुनिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित शेट्टी ने केपटाउन में अपने शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिससे जुड़ी फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। खास बात तो यह है कि रोहित शेट्टी से जुड़ा 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शेट्टी पूरी तरह से एक्शन अवतार में नजर आए। उनके इस प्रोमो वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। Also Read - Khatron Ke khiladi 12 के पहले एपिसोड में छाईं रुबीना दिलाइक, स्टंट करने में निकले कंटेस्टेंट्स के दम
'खतरों के खिलाड़ी 12' के इस प्रोमो वीडियो में नजर आया कि रोहित शेट्टी पर कोई बाइक सवार आकर वार करने की कोशिश करता है। लेकिन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी फुल पावर में आ जाते हैं और उस इंसान का हाथ पकड़कर सीधा जमीन पर उसे पठखनी देते हैं। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम चैनल पर रिलीज हुए 'खतरों के खिलाड़ी 12' के इस प्रोमो वीडियो को अभी तक 64 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। Also Read - Today TV News: कोविड की चपेट में आईं निक्की तंबोली, वेस्टर्न ड्रेस पहन अनुपमा ने दिखाया जलवा
बता दें कि इससे पहले भी 'खतरों के खिलाड़ी 12' से जुड़ा दमदार प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें रोहित शेट्टी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर धांसू एंट्री मारते हैं। इस प्रोमो वीडियो को देखकर खुद राखी सावंत भी कायल नजर आई थीं। उन्होंने फिल्ममेकर के वीडियो पर फायर इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया। रोहित शेट्टी से इतर बाकी कंटेस्टेंट से जुड़े प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुके हैं। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12 से हुई आठ कंटेस्टेंट की छुट्टी, लिस्ट में शामिल हो सकते हैं शिवांगी जोशी सहित ये सितारे
'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन पहले टास्क के बाद ही दो कंटेस्टेंट पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, पहले टास्क के बाद कोरियोग्राफर तुषार कालिया और अनेरी वजानी को फियर फंडा मिला है, जिसके तहत उन्हें टास्क परफॉर्म करके खुद को एलिमिनेशन से बचाना होगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।