Khatron Ke Khiladi 12: बॉलीवुड के मशहूर फिल्मेकर रोहित शेट्टी अपने शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। शो की शूटिंग केपटाउन में होगी, जिसके लिए शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), फैजल शेख, राजीव अदातिया, सृति झा, रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) जैसे सभी सितारे कपटाउन पहुंच गए हैं। खास बात तो यह है कि 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके सेट से जुड़े कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 12' के सेट से वायरल हुए इस वीडियो में मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया भी नजर आए। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: शिवांगी जोशी ने बताया अपना फेवरेट कंटेस्टेंट, नाम जानकार होगी हैरानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग में पहले दिन प्रैंक शूट हुआ, जिसमें शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलाइक, फैजल शेख और प्रतीक सहजपाल शामिल हुए। शूटिंग के लिए केपटाउन में सेट तैयार किया गया। इससे जुड़े वीडियो में फैजल शेख और राजीव अदातिया भी दिखाई दिए। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और दोगुनी हो चुकी है। Also Read - Today TV News: स्टार प्लस के इस शो पर जल्द लगेगा ताला! 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां' एक्ट्रेस ने रचाई शादी
बता दें कि बीती रात को एक्टर मोहित मलिक 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना हुए। वह एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी अदिति मलिक और बेटे के साथ दिखाई दिये। एक्टर ने उन्हें गले लगाया और वह भावुक भी हो गए। दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी की भी वीजा से जुड़ी परेशानी दूर हो गई है और वह भी जल्द ही केपटाउन के लिए उड़ान भरेंगे।
Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: एलिमिनेट होने के बाद भी लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे ये सितारे, वाइल्ड कार्ड बनकर मारेंगे एंट्री
'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस बार मेकर्स ने शो पर काफी पैसे लगाए हैं। वह टीआरपी की रेस में भी सबसे आगे आने की कोशिश में हैं। ऐसे में उन्होंने सभी कंटेस्टेंट पर शूट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा करने पर सख्त रोक लगाई हुई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।