Khatron Ke Khiladi 12: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 12वें सीजन के साथ टीवी पर जल्द ही दस्तक देगा। यूं तो शो के लिए कई सितारों को कंफर्म किया जा चुका है, लेकिन टीवी के ही कुछ सितारे ऐसे हैं, जिनके नाम भले ही चर्चा में थे लेकिन उनपर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है। इससे इतर जहां पहले दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' को ठोकर मार दी थी तो वहीं अब 'अलाद्दीन: नाम तो सुना ही होगा' एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) ने भी 'खतरों के खिलाड़ी 12' पर लात मार दी है। एक्टर का कहना है कि उन्हें शो पसंद है और वह इसमें आना भी चाहते हैं, लेकिन इस साल नहीं। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी से झगड़ा कर रही थीं जन्नत जुबैर, फिल्ममेकर के हाथ उठाते ही लगीं रोने
सिद्धार्थ निगम ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के सिलसिले में इंटरव्यू भी दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने करियर में वह 'खतरों के खिलाड़ी' में कदम जरूर रखेंगे। उन्होंने कहा, "लोग लगातार मुझसे सवाल कर रहे हैं कि मैं शो में आऊंगा या नहीं। लेकिन मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं किसी दिन 'खतरों के खिलाड़ी' में जरूर आऊंगा, लेकिन इस साल बिल्कुल नहीं। मैं शो को करना पसंद करूंगा, लेकिन अभी इसका सही वक्त नहीं आया है।" Also Read - TV रिएलिटी शो में चार शब्द बोलने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं ये सितारे, करते हैं छप्पर फाड़ कमाई
सिद्धार्थ निगम ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के बारे में चर्चा करते हुए आगे कहा, "आप मुझे आगामी सालों में 'खतरों के खिलाड़ी 12' को करता हुआ देख सकते हैं, क्योंकि मुझे शो का फॉर्मेट पसंद है और मैं इसका हिस्सा भी बनना चाहूंगा।" सिद्धार्थ निगम ने इंटरव्यू के दौरान 'खतरों के खिलाड़ी 12' को न करने का कारण भी साझा किया।
Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: शिवांगी जोशी ने बताया अपना फेवरेट कंटेस्टेंट, नाम जानकार होगी हैरानी
सिद्धार्थ निगम ने कारण बताते हुए कहा, "मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें लेकर मेरे साथ बात की गई है और मुझे आगे भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए मौजूद होना पड़ेगा। यह संभव नहीं है कि मैं अपने सभी प्रोजेक्ट रद्द कर दूं और आखिरी वक्त पर अपनी जबान से पीछे हट जाऊं। अगर वे लोग अगली साल मुझे शो ऑफर करेंगे तो मैं जाहिर तौर पर इसे करूंगा।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।