Khatron Ke Khiladi 12: बॉलीवुड के मशहूर फिल्मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने दमदार रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के जरिए टीवी पर फिर से वापसी करने जा रहे हैं। इस शो की शूटिंग मई के अंत में शुरू हो जाएगी, जिसके लिए सभी कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन जाएंगे। रोहित शेट्टी के शो के लिए टीवी के कई सितारों को भी चुना गया है, जिसमें शिवांगी जोशी से लेकर रुबीना दिलैक और राजीव अदातिया जैसे सितारे शामिल हैं। रोहित शेट्टी के शो में कदम रखने के लिए इन सितारों को अच्छी खासी रकम भी चुकाई जा रही है। लेकिन इनमें से भी एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) सबसे मंहगी कंटेस्टेंट बनकर सामने आई हैं। Also Read - Today TV News: कोविड की चपेट में आईं निक्की तंबोली, वेस्टर्न ड्रेस पहन अनुपमा ने दिखाया जलवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सृति झा को 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के लिए मुंह मांगी रकम दी जा रही है। इतना ही नहीं, वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' की सबसे महंगी कंटेस्टेंट भी हो सकती हैं। रोहित शेट्टी के शो के लिए 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस सृति झा को 15 से 20 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी 12' की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हो सकती हैं। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12 से हुई आठ कंटेस्टेंट की छुट्टी, लिस्ट में शामिल हो सकते हैं शिवांगी जोशी सहित ये सितारे
बता दें कि इससे पहले रुबीना दिलैक और 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के बाकी कंटेस्टेंट की फीस भी सामने आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रुबीना दिलैक को खतरों से खेलने के लिए 10 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस दी जाएगी, तो वहीं शिवांगी जोशी और तुषार कालिया जैसे कंटेस्टेंट की फीस का खुलासा होना अभी भी बाकी है।
Also Read - 'खतरों के खिलाड़ी 12': शिवांगी जोशी से लेकर रुबीना दिलाइक सहित, इन कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ जानकार उड़ जाएंगे होश
रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग केपटाउन में की जाएगी, जिसके लिए सभी कंटेस्टेंट जल्द ही रवाना होंगे। हालांकि केपटाउन जाने से पहले रोहित शेट्टी के साथ सबकी मीटिंग होगी, साथ ही वे साउथ अफ्रीका पहुंचकर 4 दिन तक क्वारंटीन भी रहेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।