Khaton Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में हुआ तीसरा एविक्शन, इस हसीना पर गिरी गाज

Khatron Ke Khiladi 3rd Eviction: रोहित शेट्टी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' से तीसरा एविक्शन हो चुका है। अंजुम फकीह के बाद एक्ट्रेस अंजली आनंद पर एविक्शन की गाज गिरी है। बता दें कि उनके और शीजान खान के बीच मुकाबला हुआ था।