Karan Johar Not Return With Koffee With Karan: बीते कई दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि बुधवार की सुबह करण जौहर ने 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) को लेकर बड़ी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट को जारी करते हुए करण जौहर ने बताया है कि वो चैट शो के नए सीजन के साथ वापसी नहीं कर रहे हैं। Also Read - Top 5 South Photos of the Week: करण जौहर के दफ्तर पहुंचे भल्लालदेव, तो पूजा हेगड़े ने चुराई सलमान खान की ब्रेसलेट !!
नहीं आएगा करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन
करण जौहर ने 'कॉफी विद करण सीजन 7' के वापसी करने की सभी अफवाहों की खारिज कर दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'हैलो 'कॉफी विद करण' 6 सीजन तक मेरे और आपके जीवन का एक हिस्सा रहा है। मुझे लगता है कि हमने पॉप संस्कृति के इतिहास में अपनी जगह बनाकर एक प्रभाव डाला है। इसलिए मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि कॉफी विद करण वापस नहीं आएगा।' करण ने बयान को एक कैप्शन के साथ साझा किया जिसमें लिखा था, 'महत्वपूर्ण घोषणा।' करण जौहर की इस घोषणा के बाद कई फैंस निराश भी हैं। कई फैंस बार-बार नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए निर्माता से रिक्वेस्ट कर रहे हैं। Also Read - कॉफी विद करण 7 में अपने दिल के राज खोलेंगे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा?
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में व्यस्त हैं करण जौहर
कारण जौहर ने काफी लंबे समय के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कमबैक किया है। इन दिनों करण जौहर अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर ऑनस्क्रीन दर्शकों को एंटरटेन करती दिखाई देंगी। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैसे आप करण जौहर के इस फैसले से कितने सहमत हैं? इस बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट्स के जरिए भी दे सकते हैं। Also Read - बाहुबली के भल्लालदेव के साथ फिर काम करेंगे करण जौहर? जानिए क्या है माजरा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।