Krushna Abhishek to solve issue with Govinda: कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच का झगड़ा तो जगजाहिर है। ये झगड़ा न सिर्फ दोनों के बीच बल्कि उनके परिवारों के बीच है। तीन साल से ज्यादा हो गए लेकिन ये मामला सुलटने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब कृष्णा ने मामा की तरफ फिर से हाथ बढ़ाया है और उम्मीद की है कि दोनों परिवारों के बीच सुलह हो जाएगी। दरअसल कृष्णा हाल ही में कपिल शर्मा शो में नजर आए, जिसमें रवीना टंडन और फराह खान आई थीं। कृष्णा ने रवीना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनकी फिल्म 'बड़े मियां बड़े मियां' बहुत पसंद है। रवीना ने कृष्णा को ठीक करते हुए कहा कि 'बड़े मियां छोटे मियां'। इस पर एक्टर बोल पड़े कि उनके लिए छोटे मियां सिर्फ बड़े मियां ही हैं। Also Read - The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो की होने वाली है टीवी से छुट्टी !! अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगा दस्तक?
कृष्णा कहते हैं, ''मैंने जो कुछ भी सीखा है वो उन्हीं से सीखा है। वो अलग बात है कि वो मेरे को छोटे मियां नहीं मानते हैं। ठीक है कोई बात नहीं, चलता रहता है, करेंगे बात, सॉल्व होगा, कोई प्रॉब्लम नही।''
Also Read - Rakhi Sawant से पहले इन 7 हसीनाओं ने चुराया किसी और का बॉयफ्रेंड, प्यार पाने के लिए गैर मर्द पर डाले डोरे
कृष्णा और गोविंदा का मामला साल 2018 में शुरु हुआ था जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर कहा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि ये ट्वीट उनके पति के लिए किया गया है। जबकि कृष्णा ने बाद में साफ किया कि ये ट्वीट उनकी बहन आरती के लिए कश्मीरा ने किया था। लेकिन बात नहीं बनी और बात बिगड़ती चली गई। इसलिए जब भी कपिल शर्मा शो के सेट पर गोविंदा और उनकी पत्नी आते हैं तो उस एपिसोड में कृष्णा नजर नहीं आते हैं।
दोनों के परिवारों के बीच तल्खियां इतनी बढ़ गई हैं कि सुनीता और कश्मीरा दोनों की बयान बाजी कई बार मीडिया में सुनने को मिली है। गोविंदा की पत्नी ने तो ये तक कह दिया था कि उनके जिंदगी में तो ये मामला नहीं सुलझने वाला है। वो कृष्णा के परिवार से बेहद खफा हैं। Also Read - सलमान खान चाहते थे कृष्णा अभिषेक के हो बच्चे, कॉमेडियन ने भाईजान को सबसे पहले दी थी गुड न्यूज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।