कोरोना वायरस के कहर के बीच टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु हो चुकी है। ऐसे में अब दर्शक बेसब्री से अपने पसंदीदा शो के नए एपिसोड्स देखने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं टीवी चैनल्स भी एक नई शुरुआत करने के लिए कमर कस चुके हैं। हाल ही में जी टीवी ने अपने सुपरहिट शोज 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya and Kundali Bhagya) का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस नए प्रोमो में प्रज्ञा (Sriti Jha), अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रीता (Shraddha Arya), करण (Dheeraj Dhoopar) साथ नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने इस बार 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' का एक ही प्रोमो शेयर किया है जिसमें प्रज्ञा, अभि और करण लूथरा मिलकर प्रीता के जन्मदिन को मनाते नजर आ रहे हैं। प्रज्ञा ने अपने हाथों से प्रीता के लिए केक बनाया है। तो वहीं करण बड़े ही प्यार से प्रीता को केक खिलाता नजर आ रहा है। जश्न मनाते हुए प्रज्ञा, अभि और प्रीता करण ने इस बात का भी खुलासा किया है कि ये सभी सितारे मिलकर नए कल की एक सुनहरी शुरुआत करने जा रहे हैं।
प्रज्ञा, अभि और प्रीता, करण की इस जुगलबंदी को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' की कहानी में कोई बड़ा हेर फेर होने वाला है। अब ये तो दशकों को पता ही है कि प्रीता और प्रज्ञा दोनों ही सरला की बेटियां हैं। ये बात अब तक भी प्रज्ञा और प्रीता को नहीं पता है। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो में इस राज को लेकर हंगामा देखने को मिल सकता।
वहीं प्रोमो में करण और प्रीता के बीच के प्यार को देखकर फैंस कह रहे हैं कि नए एपिसोड में इन दोनों की लव स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। करण और प्रीता का रोमांस देखने के लिए तो फैंस भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इन दोनों की दूरियां तो कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि नए एपिसोड्स में फैंस को कोई नया तोहफा मिले।
देखें 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' का प्रोमो-
नए प्रोमो शेयर करने से पहले मेकर्स ने इस बात का भी ऐलान किया था कि नए एपिसोड आने से पहले टीवी पर लॉकडाउन के किस्से दिखाए जाएंगे जिसमें टीवी के सितारे घर में हुए अपने अनुभव के बारे में बात करते नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।