Kumkum Bhagya's Pragya and Abhi aka Sriti Jha and Shabbir Ahluwalia to Quit: जीटीवी (Zee TV) के सुपरहिट सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) बीते 8 सालों से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। इतने साल बीत जाने के बाद भी एकता कपूर का ये शो टीआरपी लिस्ट में अपनी धाक बनाए हुए है। सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ अक्सर टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाता है। इसी बीच सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो जल्द ही शो से अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रज्ञा (Sriti Jha) की विदाई होने वाली है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। ऐसे में मेकर्स ने भी शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा के बिना सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी को आगे बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में लंबा लीप आएगा। इस लीप के बाज कहानी में जनरेशन गैप देखने को मिलेगा। मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल कहानी को आगे बढ़ाएंगे। कुछ समय पहले ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में लीप देखने को मिला था।
लीप के बाद रणवीर और प्राची के रिश्ते में दरार आ गई थी। टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स समय समय पर लीप का इस्तेमाल करते रहते हैं। सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में बीते कुछ महीनों के अंदर अंदर 2 बार लीप आ चुका है। लीप के बाद शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा का अंदाज पूरी तरह से बदल गया था। गौलतलब है कि शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा साल 2014 से एक ही किरदार निभा रहे हैं।
देखें शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा की तस्वीर-
दावा किया जा रहा है कि शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा एक ही रोल प्ले करते करते बोर हो गए हैं। ऐसे में शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा ने शो छोड़ने का फैसला किया है ताकि वो अपने करियर में कुछ और अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकें।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।