Kundali Bhagya: टीवी का दमदार सीरियल 'कुंडली भाग्य' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। शो में कुछ दिनों पहले ही ऋषभ की एंट्री हुई थी, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था। वहीं करण (Dheeraj Dhoopar) और प्रीता (Shraddha Arya) के बीच की दूरिया बढ़ती जा रही थीं। लेकिन 'कुंडली भाग्य' में आने वाले टर्न्स और ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों को हैरान करके रख दिया है। प्रोमो में दिखाया जाता है कि दो बहरूपिये करण को पानी में धक्का दे देते हैं, जिसके लिए वह ऋषभ और प्रीता को जिम्मेदार मानता है। Also Read - Kundali Bhagya: प्रीता से बदला लेने के लिए क्रिमिनल बनेगा अर्जुन, लूथरा हाउस की ईंट से ईंट बजाएगा पृथ्वी
'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि एक औरत और एक आदमी मास्क लगाकर करण की ओर बढ़ते हैं, जिसे वह प्रीता और ऋषभ समझ बैठता है। उन्हें देखकर करण रोते हुए कहता है, "तुम मेरी पत्नी, तुमने मुझे धोखा दिया। क्यों प्रीता? और ऋषभ तू तो भाई है मेरा, फिर भी तुमने ये जख्म क्यों दिया।" इसी बीच वे दोनों करण को धक्का दे देते हैं, जिससे वह पानी में गिर जाता है। लेकिन तभी ऋषभ और प्रीता उसे ढूंढते हुए वहां पर पहुंच जाते हैं। Also Read - Today TV News: टीवी की इस नागिन के पीछे मनाली पहुंचे धीरज धूपर, रोहित शर्मा संग नाम जुड़ते ही भड़की सोफिया हयात
'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस ज्यादा खास खुश नजर हीं आए। उन्होंने प्रोमो को लेकर नाराजगी जाहिर की और लिखा, "ये शो बस प्रीरन की वजह से है, अगर ये नहीं होंगे तो यह शो देखने में मजा नहीं आएगा।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "प्रीरन की लव स्टोरी आधी-अधूरी ही दिखाई। अब ये शो देखने का कोई मजा नहीं है। हमारे #Preeran नहीं तो कुंडली भाग्य भी नहीं। इनके लिए तो हम शो देखते थे।"
Also Read - TRP List 24th Week 2022: 'अनुपमा' के पीछे हाथ धोकर पड़े TV के ये चार शो, रेटिंग के लिए रेंगता दिखा 'नागिन 6'
फैंस की नाराजगी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने 'कुंडली भाग्य' के प्रोमो पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "शुक्रवार तक ये शो देख सकते हैं, उसके बाद जब धीरज आएगा, तब देखेंगे। नहीं आया तो बस...।" वहीं दूसरे यूजर ने धीरज धूपर की वापसी की मांग करते हुए लिखा, "हम शो पर धीरज धूपर को वापस चाहते हैं।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।