Kundali Bhagya Spoielr Alert 22 March, 2022: जीटीवी का धमाकेदार कार्यक्रम 'कुंडली भाग्य' अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण काफी सुर्खियों में रहता हैं। शो में करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की जोड़ी को तो पसंद किया जाता ही है, साथ ही शो में आए दिन होने वाले धमाके भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। हाल ही में 'कुंडली भाग्य' में दिखाया गया कि पृथ्वी को जाल में फंसाने के लिए प्रीता प्रॉपर्टी के पेपर घर पर मंगवा लेती है और जानबूझकर सबके सामने ऐलान करती है कि पेपर्स वह घर पर ही रख रही है। ऐसे में पृथ्वी और शर्लिन के साथ-साथ करण और करीना भी पेपर चुराने की फिराक में लग जाते हैं। लेकिन 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। Also Read - बिना मेकअप के कुछ इस तरह दिखती हैं बॉलीवुड हसीनाओं की शक्लें, Photos देख दांतो तले दबा लेंगे उंगली
आग में फंसेगी राखी: करण की मां राखी किचन में काम करने जाती है। लेकिन तभी वहां पर आग लग जाती है जिसमें करण की मां राखी फंस जाती है। हालांकि किसी तरह से प्रीता और करण मिलकर उन्हें वहां से बाहर निकाल लाते हैं। प्रीता जल्दी से राखी के चोटों पर मरहम लगाती है। हालांकि अपने साथ हुए हादसे को के कारण राखी बुरी तरह से डर जाती है। दूसरी ओर प्रीता इन सबका पता लगाने किचन में जाती है और उसे एहसास होता है कि किसी ने जानबूझकर किचन में आग लगाने की कोशिश की थी।
Also Read - Jhalak Dikhla Jaa 10: अपने कोरियोग्राफर के इशारे पर जमकर नाचेंगे ये सितारे, मेकर्स ने भेजा तगड़ा ऑफर
प्रॉपर्टी के पेपर होंगे चोरी: सृष्टि, प्रीता के पास फोन लगाती है, लेकिन वह फोन नहीं उठाती। ऐसे में वह समीर से प्रीता से बात कराने के लिए कहती है। समीर उसे बताता है कि किचन में आग लग गई थी, लेकिन चीजें ठीक हैं। वहीं जैसे ही समीर, प्रीता को फोन देता है, सृष्टि उससे कहती है, "मेरा जासूसी वाला दिमाग कहता है कि पेपर चोरी हो गए हैं।" सृष्टि की बातें सुनकर प्रीता तुरंत अपने कमरे की तरफ भागती है, जहां वह देखती है कि पेपर गायब हैं। Also Read - Today TV News: लूटपाट की खबर पर श्रद्धा आर्या ने मारा यू टर्न, जल्द ही बंद होंगे टीवी के ये 2 शो
पुलिस को घर बुलाएगी प्रीता: पेपर्स चोरी होने की जानकारी प्रीता तुरंत ही पुलिस को देती है और उन्हें लूथरा मेंशन बुलाती है। प्रीता की यह बातें सुनते ही करीना, करण और शर्लिन के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह सबसे चीख-चीखकर कहती है कि पेपर्स चोरी हो गए हैं, जो कि उसने सोफे पर ही रखे थे। उसकी बातों पर शर्लिन जवाब देती है कि उसके पेपर में किसी की भी दिलचस्पी नहीं है और न ही उन्होंने पेपर चुराए हैं। पुलिस के आने पर प्रीता उनसे घर की तलाशी लेने के लिए कहती है।
प्रीता की जाल में फंसेगा करण: इन सबके बीच शर्लिन कहती है कि मुझे मालूम है कि पेपर किसने चुराए हैं। वहीं जैसे ही प्रीता उससे पूछती है, वह करण का नाम ले लेती है। ऐसे में प्रीता के साथ-साथ वहां मौजूद बाकी लोग भी हैरान रह जाते हैं। 'कुंडली भाग्य' में आगे दिखाया जाएगा कि तलाशी के दौरान पुलिस को करण के पास से प्रॉपर्टी के पेपर मिलते हैं। हालांकि करण सफाई देता है कि पेपर उसने नहीं चुराए थे, जिसपर पुलिस उसकी एक नहीं सुनती और उसे साथ में पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।