Kundali Bhagya Spoiler Alert 23 March, 2022: टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम 'कुंडली भाग्य' इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। शो में करण और प्रीता की नोंक-झोंक के साथ-साथ आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने शो के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट को भी बढ़ाकर रख दिया है। हाल ही में 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में दिखाया गया था कि प्रीता, पृथ्वी और शर्लिन को फंसाने के लिए जाल बिछाती है। उसकी इच्छा के मुताबिक प्रॉपर्टी के पेपर्स चोरी भी हो जाते हैं, जिससे प्रीता घर में पुलिस को बुला लेती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर ही खत्म नहीं होते हैं। Also Read - TRP List 20th Week 2022: अनुपमा को पटखनी देने के लिए एक हुए ये तीन सीरियल, टॉप 5 में हुई इन 9 शोज की एंट्री
लूथरा परिवार के हर सदस्य पर घूमेगी शक की सूई: घर में पुलिस के आने के बाद हर कोई डर जाता है। इसी बीच दादी करीना से कहती हैं कि वह प्रीता को पेपर वापिस दे दे, वरना बात का बतंगड़ बन जाएगा। इस बात से सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। इसी बीच करीना कहती है कि उसने पेपर नहीं चुराए, साथ ही वह अपनी मां पर भी इल्जाम लगाती है। हालांकि दादी कहती हैं कि पेपर उन्होंने नहीं चुराए हैं।
Also Read - Today TV News: लूटपाट की खबर पर श्रद्धा आर्या ने मारा यू टर्न, जल्द ही बंद होंगे टीवी के ये 2 शो
शर्लिन के कमरे से शुरू होगी तलाशी: प्रीता बताती है कि उसने कमरे में हर जगह देख लिया है, लेकिन पेपर कहीं नहीं मिले हैं। ऐसे में वह कहती है तलाशी शर्लिन के कमरे से शुरू होगी। यह सुनते ही शर्लिन भड़क जाती है। लेकिन प्रीता के कहने पर तलाशी सीधा वहीं से शुरू होती है। हालांकि शर्लिन के कमरे से पुलिस को कुछ नहीं मिलता है। ऐसे में पुलिस करण के कमरे तक पहुंचती है।
Also Read - Ormax Top Tv Show: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया नागिन 6, इन 4 शोज की रेटिंग में आया बंपर उछाल
करण के कमरे से मिले के पेपर्स की फाइल: तलाशी के दौरान पेपर की फाइल कहीं और से नहीं बल्कि करण के कमरे से ही मिलते हैं। हालांकि वह कहता है कि उसने कोई चोरी नहीं की है, लेकिन पुलिस मानने के लिए तैयार नहीं होती और उसे गिरफ्तार कर लेती है। लेकिन प्रीता उन्हें रोक देती है और कहती है कि मुझे मेरी फाइल मिल गई है, मैं अपनी शिकायत वापस लेती हूं। हालांकि उस फाइल में कुछ नहीं बल्कि न्यूज पेपर होते हैं। ऐसे में जैसे ही प्रीता दोबारा जांच करने के लिए कहती है, हवलदार उन्हें बताता है कि वह पूरे घर की तलाशी ले चुके हैं और उन्हें घर में कुछ भी नहीं मिला। अब शो में देखना यह होगा कि प्रीता का पैतरा सफल हो भी पायेगा या नहीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।