Kundali Bhagya Spoiler Alert 24 March 2021 Episode No 920: जी टीवी के सुपरहिट सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में होली से ठीक पहले नए ड्रामे की शुरूआत हो चुकी है। अब तक तो केवल पृथ्वी ही प्रीता की जिंदगी में जहर घोलता था। अब तो अक्षय ने भी पृथ्वी से हाथ मिला लिया है। पृथ्वी और अक्षय ने मिलकर ठान लिया है को वो प्रीता (Shraddha Arya) और करण (Dheeraj Dhoopar) को अलग करके रहेंगे। इस काम को अंजाम देने के लिए इन दोनों ने कृतिका को अपना मोहरा बनाया है। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Anupamaa में गायब होगा वनराज, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में भवानी की क्लास लगाएंगे पुलकित और देवयानी
सीरियल 'कुंडली भाग्य' में अब तक आपने देखा कि प्रीता चाहकर भी कृतिका और पृथ्वी की शादी को रोक नहीं पा रही है। इस शादी को रोकने के लिए प्रीता सबूत की तलाश कर रही है। वहीं अक्षय ने कृतिका को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। अक्षय ने कृतिका की पर्सनल फोटोज के दम पर उसे धमकी देनी शुरू कर दी है। पृथ्वी के पहने में आकर अक्षय ये काम कर रहा है। Also Read - Kundali Bhagya: गोवा में शूटिंग के साथ साथ वेकेशन मनाते दिखे सितारे, नई लोकेशन पर मचाया धमाल
अक्षय ने दावा किया है कि अगर कृतिका उसे 20 लाख रुपए नहीं देगी तो वो उसकी पर्सनल फोटोज वायरल कर देगा। ये बात सुनकर कृतिका घबरा जाती है। कृतिका नहीं चाहती है कि दूसरी बार उसकी शादी टूटे। ऐसे में वो 20 लाख रुपए का इंतजाम करने में जुट जाती है। कृतिका की इस हरकत की वजह से सीरियल 'कुंडली भाग्य' में जमकर बवाल होने वाला है।
सीरियल 'कुंडली भाग्य' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कृतिका को परेशान देखकर प्रीता को शक हो जाएगा। प्रीता कृतिका से बात करने की कोशिश करेगी। बातों ही बातों में कृतिका ये राज उजागर कर देगी कि अक्षय उसे ब्लैकमेल कर रहा है। ये बात सुनकर प्रीता के होश उड़ जाएंगे। प्रीता, कृतिका को चुप रहने की सलाह देगी। Also Read - Kundali Bhagya की शूटिंग करने के लिए पूरी टीम के साथ गोवा रवाना हुए Dheeraj Dhoopar-Shraddha Arya, एयरपोर्ट पर दिए पोज
सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी में आगे प्रीता कृतिका की जगह अक्षय से मिलने चली जाएगी। चेहरा छिपाने की वजह से अक्षय को शक हो जाएगा। अक्षय के सामने प्रीता अपना चेहरा छुपा लेगी। 20 लाख रुपए लेने के बाद अक्षय कृतिका के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा।
देखें सीरियल 'कुंडली भाग्य' का प्रोमो-
जैसे ही अक्षय, प्रीता को धक्का देगा उसका दुपट्टा चेहरे से खिसक जाएगा। कृतिका की जगह प्रीता को देखकर अक्षय के होश उड़ जाएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल 'कुंडली भाग्य' में प्रीता क्या नया बखेड़ा खड़ा करने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।