Kundali Bhagya Spoiler Alert 31 March, 2022: जीटीवी का धमाकेदार शो 'कुंडली भाग्य' इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। शो में करण यानी धीरज धूपर और प्रीता यानी श्रद्धा आर्या की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में 'कुंडली भाग्य' में दिखाया गया था कि करण और प्रीता मिलकर पृथ्वी को जेल पहुंचा देते हैं, लेकिन इसके बाद भी पृथ्वी शांत नहीं रहता। वह नागरे के साथ मिलकर करण लूथरा और प्रीता को सबक सिखाने का प्लान बनाता है। लेकिन 'कुंडली भाग्य' में इसके अलवा भी कई ट्विस्ट आने वाले हैं, जो दर्शकों को हैरान करके रख देंगे। Also Read - Shraddha Arya ने ससुराल में सुनाया अपना बेसुरा गाना, आवाज सुनकर पति के कान से निकला खून
प्रीता और करण को सबक सिखाएगा पृथ्वी:
करण और प्रीता का दुश्मन पृथ्वी जेल में भी चैन से नहीं बैठता है। वह नागरे के साथ मिलकर प्लान बनाता है कि जब पूरा लूथरा परिवा होली खेलने में व्यस्त हो, वो वहां जाकर प्रॉपर्टी के पेपर्स चुरा ले और उसपर पृथ्वी का नाम लिखवा दे। पृथ्वी और नागरे के साथ-साथ जेल में मौजूद कैदी भी उनके साथ आ जाता है।
Also Read - Kundali Bhagya Spoiler: खौफ के साए में जीएगी प्रीता, अपनी पत्नी की जासूसी करवाएगा ऋषभ
करण और राखी को महेश का सच बताएगी प्रीता:
घर से पृथ्वी के जाने के बाद और माहौल धीरे-धीरे ठीक होने के बाद प्रीता राखी और करण को महेश लूथरा की सच्चाई बताने के बारे में सोचती है। वह राखी को ढूंढ ही रही होती है कि वहां पर मिठाई अपनी आलू जलेबियां लेकर आ जाती है। ऐसे में प्रीता के दिमाग से बातें उतर जाती है। Also Read - हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बेशर्म बनीं TV की ये 9 हसीनाएं, सरेआम दिखाई 'मिडल फिंगर'
खतरे में पड़ेगी प्रीता और करण की जान!
नागरे प्रीता को चुनौती देता है कि वह ज्यादा खुशी-खुशी होली न मनाए, क्योंकि उसके खिलाफ जाल बिछेगा और उस जाल में उसके साथ-साथ करण लूथरा भी फंसेगा। नागरे, प्रीता को बताता है कि उसके हर प्लान को फेल करने के लिए पृथ्वी मल्होत्रा आ रहा है। दूसरी तरफ पृथ्वी भी कहता है कि प्रीता की खुशियों को जल्द ही नजर लगने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।