Kundali Bhagya Spoiler Alert 7 August 2021 Episode No 1029: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरहिट सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी में अक्सर ट्विस्ट और टर्न्स आते ही रहते हैं। इन दिनों भी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की कहानी में सोनाक्षी की शादी का जश्न मनाया जा रहा है। शादी की रस्मों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) स्टारर सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya Latest Episode) की अब तक की कहानी में आपने देखा, शर्लिन (Ruhi Chaturvedi) प्रीता (Preeta) की पोल खोलने की कोशिश करती है। सोनाक्षी की वजह से शर्लिन का प्लान फेल हो जाता है। सोनाक्षी पूरे घर को बता देती है कि शर्लिन ने प्रीता को जान से मारने की कोशिश की है। ये बात जानकर करीना, शर्लिन को जोरदार तमाचा मारती है। परिवार के ताने सुनकर शर्लिन का खून खौल जाता है। इसी बीच एक बड़ा राज लूथरा खानदार के सामने खुलने वाला है। Also Read - Oops Moment का शिकार होते-होते से बची श्रद्धा आर्या, ट्रोल्स कर रहे है उर्फी से तुलना
सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सृष्टि सोनाक्षी (Mansi Srivastava) के पति का सच बाहर निकालने की कोशिश करेगी। सृष्टि ये बात जानती है कि सोनाक्षी के ससुराल वाले इस शादी को तोड़ना चाहते हैं। ऐसे में सृष्टि सोनाक्षी की मदद करने की कोशिश करती है। सृष्टि पूरे परिवार के सामाने पूछती है कि वो कौन सा राज सोनाक्षी से छिपा रहा है। Also Read - Kundali Bhagya: ऋषभ बनकर करण और प्रीता की जिंदगी में वापसी करेंगे मनित जोहरा? एक्टर ने सच से उठाया पर्दा
सोनाक्षी की शादी का हिस्सा बनने के लिए पृथ्वी पास आ जाएगा। दुबई से वापस आते ही पृथ्वी सबसे पहले शर्लिन को किडनैप पर लेगा। पृथ्वी को देखकर शर्लिन पहले तो हैरान हो जाएगी। बाद में शर्लिन, पृथ्वी को अपने गले लगा लेगी। शर्लिन बताएगी कि उसने पृथ्वी को कितना मिस किया। इसी बीच महेश वहां पहुंच जाएगा।
देखें सीरियल 'कुंडली भाग्य' का प्रोमो- Also Read - सालों साल एक ही शो में काम करके बोर हुए ये 12 सितारे, रातों रात अपने सुपरहिट डेलीसोप को मारी लात
महेश देख लेगा कि पृथ्वी और शर्लिन ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ है। ये नजारा देखकर महेश चौंक जाएगा। इसी बीच सोनाक्षी की हल्दी की रस्मों का आगाज हो जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि महेश किस तरह से ये सच लूथरा परिवार को बताएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।