Kundali Bhagya Spoiler Alert: जीटीवी का धमाकेदार कार्यक्रम 'कुंडली भाग्य' इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो में प्रीता और करण की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को तो पसंद किया ही जाता है, साथ ही शो के ट्विस्ट भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में 'कुंडली भाग्य' में दिखाया गया था कि प्रीता, पृथ्वी और मोना की जासूसी करते हुए बेसमेंट में पहुंच जाती है और उनके प्लान को भी सुन लेती है। ऐसे में प्रीता दोनों को सबक सिखाने का प्लान बना लेती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। Also Read - Ormax Top Tv Show: No 1 की गद्दी से लुढ़की Anupamaa, Naagin 6 को भी फैंस ने नहीं दिया भाव
'कुंडली भाग्य' में आगे दिखाया जाएगा कि पूरा लूथरा परिवार प्रीता के खिलाफ खड़ा हो जाता है। वह उससे पूछते हैं कि वह आखिर बेसमेंट में करने क्या गई थी। दूसरी ओर करण भी प्रीता पर चिल्ला पड़ता है और उसे घर छोड़कर जाने की धमकी देता है। हालांकि इन सब के बाद भी प्रीता हार नहीं मानती है। Also Read - Kundali Bhagya: प्रीता से बदला लेने के लिए क्रिमिनल बनेगा अर्जुन, लूथरा हाउस की ईंट से ईंट बजाएगा पृथ्वी
शो में आगे दिखाया जाएगा कि प्रीता, करीना और राखी को बात करते हुए सुन लेती है। वह करीना को बेसमेंट में जाते हुए देखती है और खुद भी पीछे-पीछे जाती है। वहां मोना करीना और महेश को चाबुक से पीटना शुरू कर देती है जिसे लेकर प्रीता तो गुस्सा होती ही है। लेकिन करीना पूरे परिवार को भड़काना शुरू कर देती है। वह कहती है कि सब प्रीता से पूछें प्रीता आखिर बेसमेंट में करने क्या गई थी।
करीना की बातें सुनकर लोग प्रीता पर नाराज होने लगते हैं। हालांकि प्रीता उन्हें समझाती है कि वह महेश को विश करने गई थी, लेकिन कोई भी उसकी बातें नहीं सुनता है। इसी बीच करीना कहती है कि मोना, महेश को पागल खाने भेज सकती है। जिसपर करण ने कहा कि अगर वह पागल खाने गए तो वह पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर चला जाएगा। Also Read - Today TV News: टीवी की इस नागिन के पीछे मनाली पहुंचे धीरज धूपर, रोहित शर्मा संग नाम जुड़ते ही भड़की सोफिया हयात
करण की बात सुनकर प्रीता नाराज हो जाती है और सबको धमकी देती है कि अगर किसी ने भी घर के बाहर कदम रखा तो उसे हमेशा के लिए घर छोड़कर जाना होगा। प्रीता की बातें सुनकर करण और बाकी लोग नाराज हो जाते हैं। अब शो में देखना यह होगा कि मोना और पृथ्वी को लाइन पर लाने के लिए प्रीता क्या प्लान बनाती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।