Sanjay Gagnani to participate in Jhalak Dikhhla Jaa 10: स्टार प्लस के टीवी का सुपरहिट डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। मेकर्स जोरशोर से झलक दिखला जा 10 की तैयारी कर रहे हैं। यही वजह है जो बीते कुछ समय में कई सितारों का नाम झलक दिखला जा 10 के साथ जोड़ा जा चुका है। इसी बीच झलक दिखला जा 10 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) स्टार संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) जल्द ही झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनने वाले हैं। झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मेकर्स ने कुछ समय पहले ही संजय गगनानी को ऑफर भेजा है। Also Read - Kundali Bhagya: प्रीता से बदला लेने के लिए क्रिमिनल बनेगा अर्जुन, लूथरा हाउस की ईंट से ईंट बजाएगा पृथ्वी
हालांकि अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि संजय गगनानी झलक दिखला जा 10 में काम करेंगे या फिर नहीं...। इस खबर ने संजय गगनानी के फैंस को खुश कर दिया है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि झलक दिखला जा 10 की वजह से संजय गगनानी कुंडली भाग्य न छोड़ दें। हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान और काजोल झलक दिखला जा 10 को जज करने वाले हैं। वहीं मेकर्स फराह खान से भी बातचीत कर रहे हैं।
इस दिन से टीवी पर दस्तक देगा झलक दिखला जा 10
खबरों की मानें तो झलक दिखला जा 10 को अगस्त में ऑन एयर किया जाएगा। ऐसे में मेकर्स ने झलक दिखला जा 10 को टीवी पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस खबर ने झलक दिखला जा 10 के फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। फैंस कई सालों से झलक दिखला जा 10 की वापसी का इंतजार कर रहे थे। Also Read - Today TV News: टीवी की इस नागिन के पीछे मनाली पहुंचे धीरज धूपर, रोहित शर्मा संग नाम जुड़ते ही भड़की सोफिया हयात
देखें संजय गगनानी की तस्वीरें-
इन सितारों को भी मिल चुका है ऑफर
संजय गगनानी से पहले अदा खान, एरिका फर्नांडीस, दिव्या अग्रवाल, रिद्धिम पंडित, सिम्बा नागपाल, दिव्यांका त्रिपाठी, मोहसिन खान, निमृत कौर आहलूवालिया और निक्की तम्बोली जैसे सितारों को भी झलक दिखला जा 10 के लिए अप्रोच किया जाता है। सिम्बा नागपाल ने तो झलक दिखला जा 10 में जाने से ही इनकार कर दिया। सिम्बा नागपाल ने दावा किया है कि वो काम में व्यस्त होने की वजह से झलक दिखला जा 10 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। Also Read - TRP List 24th Week 2022: 'अनुपमा' के पीछे हाथ धोकर पड़े TV के ये चार शो, रेटिंग के लिए रेंगता दिखा 'नागिन 6'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।