Latest Top Viral 5 TV Actress Looks: Rubina Dilaik, Hina Khan to Surbhi Chandna these TV Actress made headlines by their Fancy looks: इस हफ्ते भी सोशल मीडिया पर टीवी अदाकाराओं का बोलबाला रहा है। टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी तस्वीरों ने इस हफ्ते इंटरनेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया था। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टॉप 5 अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ग्लैमरस अंदाज को देखकर फैंस का मन डोल गया। Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik)
बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलाइक इस समय अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। कुछ समय पहले ही रुबीना दिलाइक ने अपना शानदार फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में रुबीना दिलाइक गोल्डन व्हाइट कलर की शानदार ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। रुबीना की इन तस्वीरों से फैंस अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं। Also Read - Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki के सेट पर LGBT कम्यूनिटी ने किया Rubina Dilaik का स्वागत, इस वजह से ट्रोल हुई एक्ट्रेस
हिना खान (Hina Khan)
टीवी अदाकारा हिना खान मालदीव से वेकेशन मना कर वापस आ चुकी हैं। वेकेशन खत्म होने के बाद हिना खान हिना खान अपनी शानदार तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर रही हैं। इस तस्वीर में हिना खान पिंक कलर की बिकिनी में पोज दे रही हैं। तस्वीर में हिना खान नो मेकअप लुक में भी कहर बरपा रही हैं। Also Read - Shakti Astitva Ke Ehsaas Kii Promo: Rubina Dilaik के शो में धमाकेदार एंट्री मारेंगे Cezanne Khan, खिल उठेगा 'गुलाबो' का चेहरा
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)
इस तस्वीर में सुरभि चंदना सीबीआई ऑफिसर बनकर पोज देती नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर के आउटफिट में सुरभि चंदना ने हाथ में गन थाम रखी है। सुरभि चंदना के इन किलर लुक ने फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं।
सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)
टीवी अदाकारा सुरभि ज्योति इस समय मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। सुरभि ज्योति की बिकिनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। कुछ समय पहले ही सुरभि ज्योति ने अपनी ये ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में सुरभि ज्योति बला की खूबसूरत लग रही हैं।
पूजा गौर (Pooja Gor)
सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा की प्रतिज्ञा यानी पूजा गौर भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। इस तस्वीर में पूजा गौर इस मल्टी कलर स्टाइलिश ड्रेस में तस्वीर क्लिक करवा रही हैं। इस तस्वीर में पूजा गौर की स्माइल शानदार लग रही है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...