Latest TV Twist in Top 5 TV serial: छोटे पर्दे के टॉप 5 शोज में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते भी टीवी के टॉप 5 शोज में खूब हंगामा देखने को मिलेगा। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो में अनुपमा (Anupamaa) में वनराज अपने ही परिवार का सामना करेगा तो वहीं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, इमली और गुम है किसी के प्यार में भी बवाल होने वाला है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम आपको टीवी के टॉप 5 शोज में आने वाले बदलावों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। चलिए जानिए बॉलीवुड लाइफ की इस वीकली रिपोर्ट में कि किस शो में क्या ट्विस्ट आने वाला है। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: जूता चुराई की रस्म में गायब होगा अनुज का फोन, सात वचन लेने से इनकार करेगी अनुपमा
अनुपमा (Anupamaa)
सीरियल अनुपमा में मालविका और वनराज की करिबियां अनुपमा के लिए मुसीबत बनने वाली है। वहीं वनराज भी एक नई मुसीबत में फंसने वाला है। झगड़ा होने के बाद काव्या अनुपमा से हाथ मिलाएगी। काव्या और अनुपमा मिलकर वनराज के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली हैं। ऐसे में वनराज अनुज और अनुपमा के रिश्ते को तोड़ने की कोशिश करेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी में एक नया तूफान आने वाला है। परिवार के लोग अभिमन्यु और अक्षरा को शादी नहीं करने देंगे। जिसके बाद आरोही मंदिर की सीढ़ियों से गिर जाएगी। आरोही के चोटिल होते ही अक्षरा अपना फैसला बदल देगी। अपनी बहन की खुशी के लिए अक्षरा अभिमन्यु से दूर हो जाएगी। Also Read - TRP List 19th Week 2022: अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ी अक्षरा, महीनों बाद मुंह के बल गिरा 'गुम है किसी के प्यार में'
इमली (Imlie)
सीरियल इमली में आदित्य बम ब्लास्ट के बाद गुम हे जाएगा। ये बात जानकर इमली बखेड़ा खड़ा कर देगी। इस बार इमली पुलिस के साथ साथ आर्यन पर भी हमला कर देगी। हालांकि आदित्य को खोजने के लिए इमली को काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे। वहीं दूसरी तरफ न चाहते हुए भी मालिनी को आदित्य का घर छोड़ना पड़ जाएगा। Also Read - Anupama: दूसरी शादी के बाद भी अनुपमा को चैन से नहीं जीने देंगे मेकर्स, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सई और विराट हमेशा के लिए अलग होने वाले हैं। सई विराट को तलाक देने के लिए च्वहाण हाउस बुलाएगी। तलाक के बाद विराट श्रुति के साथ रहना शुरू कर देगा।
उडारियां (Udaariyaan)
कलर्स टीवी के सुपरहिट शो उडारियां में भी इन दिनों काफी कुछ चल रहा है। जैस्मिन की वजह से फतेह एक बार फिर से जेल की हवा खाने वाला है। अपने भाई को बचाने के लिए फतेह एक्सीडेंट का सारा इल्जाम अपने सिर पर ले लेगा। ये फैसला लेते ही फतेह और तेजो एक बार फिर अलग हो जाएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।