Latest TV Twist in Top 5 TV serial: टीवी सीरियल्स की दुनिया में इस हफ्ते आपको एक से एक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। सीरियल 'अनुपमा' से लेकर 'कुंडली भाग्य' और 'गुम है किसी के प्यार में' के दर्शकों को इस हफ्ते ढेर सारे सरप्राइज मिलने वाले हैं। तो चलिए बॉलीवुडलाइफ की इस खास रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर इस हफ्ते टीवी सीरियल्स में क्या-क्या हलचल मचेगी? Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कोमा से बाहर आएगी नायरा, Anupamaa में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
अनुपमा (Anupamaa)
स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (TV Serial Anupamaa) की कहानी हर हफ्ते दिलचस्प होती जा रही है। इस हफ्ते शाह परिवार में पाखी और काव्या के बीच 36 का आंकड़ा देखा जाएगा। पाखी को जबसे पता चला है कि काव्या (Madalasa Sharma) और वनराज (Sudhanshu Pandey) एक ही छत के नीचे रह रहे हैं, तबसे वो काफी परेशान हैं। ऐसे में अब पाखी काव्या को अपने घर से बाहर निकालने के तमाम रास्ते ढूढ़ने वाली हैं। अनुपमा पाखी को समझाने की बहुत कोशिश करेगी लेकिन पाखी के मन में काव्या के नाम का जहर इस कदर घुला हुआ है कि वो किसी की कुछ भी नहीं सुनने वाली हैं। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Anupamaa में उलटी पड़ेगी काव्या की चाल, रणवीर की एंट्री से मचेगा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में बवाल
इमली (Imlie)
सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) स्टारर सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में जल्द ही मालिनी (Mayuri Deshmukh) को बड़ा सदमा लगने वाला है। मालिनी को इमली और आदित्य के रिश्ते का पता चलने वाला है। पगडंडिया से वापस आने से पहले आदित्य इमली से कुछ ऐसी बातें कहेगा, जिसके चलते इमली भी उसके साथ शहर आने के लिए तैयार हो जाएगी। इमली को आदित्य के साथ देखकर त्रिपाठी परिवार का हर एक सदस्य खुशी से झूम उठेगा लेकिन मालिनी के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV Serial: अनुपमा और वनराज के तलाक से पहले Anupamaa में आएगा बड़ा ट्विस्ट, Saath Nibhaana Saathiya में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतेगी गहना
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई को भवानी के गलत इरादों की भनक लग चुकी है। अब सई भवानी को उसी के जाल में फंसाने वाली है। भवानी ने पुलकित को गलत ठहराने के लिए अपनी जी जान लगा दी लेकिन आने वाले दिनों में उसके पैरों तले जमीन खिकसकने वाली है क्योंकि सई विराट के सामने ही भवानी का असली चेहरा लाएगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक (Mohsin Khan) और सीरत (Shivangi Joshi) की दोस्ती दिन-ब-दिन गहराती ही जा रही है। हाल ही में कार्तिक ने सीरत के लिए नया कोच (देव) हायर किया है। जल्द ही देव अपनी असली औकात दिखाएगा और वो सीरत को अकेले में पाकर उसके साथ बदतमीजी करेगा। ऐन मौके पर आकर कार्तिक सीरत को बचा लेगा। साथ ही सीरत के ऊपर नायरा की तरह ही बनने का दबाव है। ऐसे में सीरत ने हर एक मुश्किल घड़ी को पार करने का प्लान बना लेगी और गोयनका परिवार के हर एक सदस्य का दिल जीतेगी।।
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)
जीटीवी (Zee TV) के चर्चित शो में इन दिनों माहिरा प्रीता के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है। माहिरा के सामने जब-जब प्रीता आएगी, तब-तब वो (माहिरा) उसे रास्ते से हटाने का सोचने लगेगी। आने वाले दिनों में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में माहिरा खुद से ही एक वादा करने वाली है। माहिरा कसम खाएगी कि अगले तीन दिन के अंदर-अंदर वो प्रीता और करण को हमेशा-हमेशा के लिए अलकर देगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।