Latest TV Twist in Top 5 TV Serial: टीवी सीरियल्स की दुनिया में काफी हलचल मची हुई है। लगभग हर एक सीरियल में होली का जश्न मनाया जा चुका है और जल्द ही हर किसी की कहानी नया मोड़ लेने वाली है। तो चलिए बॉलीवुडलाइफ की इस खास रिपोर्ट में जानते हैं कि वीकेंड आने तक किन-किन सीरियल्स की कहानी पूरी तरह से पलटने वाली है? Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कोमा से बाहर आएगी नायरा, Anupamaa में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
अनुपमा (Anupamaa)
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ में शाह हाउस में होली का जश्न खत्म हो चुका है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और वनराज के तलाक को अब कुछ ही दिन बचे हैं और कोर्ट जाते समय दोनों साथ में यादगार लम्हें बिताएंगे। अनुपमा और वनराज को एहसास होगा कि इस रिश्ते के खत्म होने से उनका परिवार पूरी तरह से बिखर जाएगा। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Anupamaa में उलटी पड़ेगी काव्या की चाल, रणवीर की एंट्री से मचेगा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में बवाल
इमली (Imlie)
सीरियल ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में आदित्य इमली के साथ होली का जश्न मनाता हुआ नजर आएगा। एक ओर मालिनी को लगता है कि आदित्य को रंगों से परहेज है लेकिन दूसरी ओर आदित्य पूरा दिन इमली के साथ ही बिताएगा। आदित्य धीरे-धीरे ही सही लेकिन वो मालिनी से दूर होता चला जा रहा है। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Anupamaa में बढे़ंगी काव्या की मुश्किलें, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में होगा भवानी का पर्दाफाश
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
होली पर विराट वापस घर लौट आया है लेकिन उसे सई ने सच नहीं बताया है। सई को लगता है कि भवानी का सच बताने से वो खुद ही फंस जाएगी। ऐसे में सई सही मौके की तलाश में है। इस बीच विराट सई के साथ सारी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेगा।
साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhana Saathiya 2)
स्टार प्लस के नए-नवेले सीरियल ‘साथ निभाना साथिया 2’ में गहना ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत जाएगी। इस हफ्ते गहना को हराने के लिए हर किसी ने चाल चली लेकिन अनंत की मदद से गहना ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले पाएगी और स्टेज पर अपनी स्पीच से लोगों को करारा जवाब भी देगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नया ट्विस्ट आएगा। सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया था कि कार्तिक सीरत से मांफी मांगता है और कहता है कि शादी की बाद गलती से उसके मुंह से निकल गई। दूसरी ओर दादी कार्तिक को फोर्स करेंगी कि वो सीरत को ही घर की बहू बनाए। कार्तिक का रिजेक्शन रिया नहीं पचा पाएगी और वो कार्तिक और सीरत को अलग करने की प्लानिंग करने लगेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।