Nisha Rawal breaks her friendship with Rohit Verma: टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का नाम पिछले एक साल से चर्चा में है। पहले पति करण मेहरा से लड़ाई और अब कंगना रनौत के अपकमिंग शो लॉकअप की वजह से अदाकारा निशा रावल चर्चा में बनी हुई हैं। निशा रावल अपने पति करण मेहरा से अलग हो चुकी हैं और इन दिनों कंगना रनौत के शो में एंट्री मारने के लिए कमर कस रही हैं। निशा रावल का प्रोमो जब से मेकर्स ने जारी किया है, हर कोई लॉकअप देखने के लिए उत्साहित है। Also Read - Nisha Rawal ने बेटे के बर्थडे के 3 दिन बाद दी ग्रैंड पार्टी, तनाज ईरानी भी बनी मेहमान
निशा रावल (Nisha Rawal) के फैंस का मानना है कि अब उनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर आ चुकी है। इसी बीच अदाकारा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि निशा रावल और रोहित वर्मा की दोस्ती खत्म हो चुकी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निशा रावल और रोहित वर्मा के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके चलते अदाकारा ने उनके रिश्ता तोड़ लिया है। Also Read - निशा रावल-करण मेहरा ने अलग-अलग मनाया बेटे का बर्थडे, देखें तस्वीरें
निशा रावल की जब उनके पति करण मेहरा से लड़ाई हुई थी तब रोहित वर्मा (Rohit Verma) ने ही उनकी साथ दिया था। रोहित वर्मा उनको लेकर अस्पताल पहुंचे थे और जब तक मामला कोर्ट में नहीं पहुंच गया, तब तक वो निशा के ही साथ रहे। निशा और रोहित के बीच का अटूट बंधन देख हर किसी ने इनकी दोस्ती को सलाम किया था। Also Read - घरेलू हिंसा ने बना दी थी इस हसीनाओं की जिंदगी को नरक, नाम सुनते ही कांप जाती है रूह
रोहित-निशा के बीच किस बात को लेकर हुई लड़ाई:
टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि निशा ने अपनी जिंदगी में चल रही किसी परेशानी के चलते रोहित से बात की थी। निशा ने उस मुद्दे पर रोहित की सलाह लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच तनातनी शुरू हो गई। निशा इन दिनों लॉकअप की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें वो कंगना रनौत के इशारों पर घूमती दिखाई देंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।