Payal Rohatgi and Sangram Singh wedding: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) दर्शकों से अलविदा कह चुका है। लॉक अप खत्म होने के बाद भी इस शो के सितारे फैंस के बीच छाए हुए हैं। मुनव्वर फारुखी और अंजलि अरोड़ा अपने पार्टनर्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच पायल रोहतगी के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। पायल रोहतगी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। कुछ समय पहले ही संग्राम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में संग्राम सिंह ने खुलासा किया है कि वो जुलाई में शादी करने जा रहे हैं।
अपनी लेटेस्ट पोस्ट के साथ संग्राम सिंह ने अपनी और पायल रोहतगी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में संग्राम सिंह और पायल रोहतगी फाइटिंग रिंग में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संग्राम सिंह ने लिखा, तारीख लिखकर रख लीजिए। इस जुलाई को हम दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लव संग्राम एंड पायल...।
12 साल से साथ हैं संग्राम सिंह और पायल रोहतगी
ये खबर सामने आते ही पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के फैंस खुशी के मारे झूमने लगे हैं लोगों ने तो अभी से संग्राम सिंह और पायल रोहतगी को शादी की बधाई देनी शुरू कर दी है। वहीं टीवी सितारे भी संग्राम सिंह और पायल रोहतगी को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि संग्राम सिंह और पायल रोहतगी एक दूसरे को बीते 12 साल से डेट कर रहे हैं। 12 साल से साथ रहने के बाद भी संग्राम सिंह और पायल रोहतगी अब तक शादी नहीं कर पाए।
देखें संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की तस्वीरें-
लॉकअप के घर में पायल रोहतगी ने खुलासा किया था कि वो कभी मां नहीं कर सकती। संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ने कई बार माता पिता बनने की कोशिश की है लेकिन वो हर बार नाकाम रहे। इस वजह से संग्राम सिंह और पायल रोहतगी चाहकर भी शादी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि लॉकअप से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी ने बताया था कि वो शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शादी के बाद वो सेरोगेसी के जरिए मां बनेंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।