‘नागिन’ सीजन 3 के पिछले एपिसोड में आपने देखा ही था कि किस तरह विक्रांत (रजत टोकस) अपनी दोस्त विशाखा (अनीता हस्सनंदानी) को नागमणी की खातिर मरता हुआ छोड़ कर चला जाता है और अपने आखिरी पलों में विशाखा को याद आता है कि किस तरह उसने इंस्पेक्टर अजीताभ (अध्विक महाजन) को मार दिया, जो उससे बेहद प्यार करता था।
विशाखा, अजिताभ के आखिरी शब्द याद करके रोती है क्योंकि अजिताभ की तरह विशाखा को भी प्यार में धोथा मिला है। अब विशाखा को अपने किए पर पछतावा है और अपने आखिरी समय में उसे अपने सच्चे प्यार विक्रांत की जगह अजिताभ की याद आ रही है। Also Read - Rakhi Sawant से पहले इन 7 हसीनाओं ने चुराया किसी और का बॉयफ्रेंड, प्यार पाने के लिए गैर मर्द पर डाले डोरे
बीते हफ्ते हुए इस ड्रामे के बाद अब हम आपको बताने जा रहे है कि ‘नागिन 3’ की कहानी में एक नया ट्विस्ट आ सकता है। खबरों की मानें तो अजिताभ अपने प्यार विश को बचाने के लिए शो में वापसी कर सकता है। नागिन 3 को देखने वाले दर्शक लगातार अजिताभ को मिस कर रहे हैं और उसकी वापसी की मांग कर रहे हैं। जिस कारण नागिन 3 के निर्माताओं ने यह फैसला किया है कि वो अजिताभ की री-एंट्री कराएंगे और उसे विशाखा को बचाते हुए दिखाएंगे।
टीवी धारावाहित नागिन 3 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, जिस कारण यह शो टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। कुछ दिन पहले हुए ‘जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2018’ में ‘नागिन 3’ को ओवरऑल बेस्ट टीवी शो के अवॉर्ड्स से नवाजा गया था, इस अवॉर्ड को लेने के लिए सुरभि पहुंची थीं।
वैसे जब से यह शो शुरु हुआ है तब से इसमें लगातार कुछ न कुछ ट्विस्ट आ ही रहे हैं। आपको ‘नागिन 3’ के ये ट्विस्ट और टर्न्स कितने पसंद आ रहे है हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। Also Read - TV की इन हसीनाओं ने मां बनते ही एक्टिंग से लिया ब्रेक, एक ने तो बच्चे के कारण बड़े ऑफर पर भी मारी लात
बॉलीवुड और टीवी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें... Also Read - टीवी की इन 9 हसीनाओं पर मेहरबान हो चुके हैं Salman Khan, लिस्ट में है टीवी की 5 नागिनों का नाम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।