Sign In

Naagin 4 के मेन लीड रोल को पाने के लिए इन दो हसीनओं में छिड़ी जंग, किसके सर सजेगा जीत का ताज

Naagin 4 में जल्द ही होगी नए चेहरे की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। ताजा मिल रही जानकारी की माने तो हिना खान की जगह क्रिस्टल डिसूजा और मोना सिंह में से कोई एक हसीना नागिन 4 का हिस्सा बन सकती हैं। वह बात अलग है कि, अभी तक इस बात के बारे में किसी भी तरह की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।