Sign In

ये क्या! Naagin 4 में तामसी के रूप में Krishna Mukherjee की होगी धमाकेदार एंट्री, सामने आई चौंकाने वाली वजह

माना जा रहा है कि, कृष्णा मुखर्जी ( Krishna Mukherjee) यानी तामसी नागिन 4 (Naagin 4) में एक बार फिर से तबाही मचाती नजर आएंगी। इस एंट्री के बाद से ही माना जा रहा है कि, इस बार का सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेकर्स ने कृष्णा मुखर्जी की एंट्री एक खास मकसद से करवाई है।