Jhalak Dikhla Jaa 10: कलर्स टीवी का डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने नए सीजन के साथ टीवी की दुनिया पर वापसी करने के लिए तैयार है। 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhla Jaa 10) के लिए कंटेस्टेंट की तलाश भी शुरू हो चुकी है। डांस रिएलिटी शो के लिए एक्ट्रेस अदा खान से लेकर एरिका फर्नांडीस, मोहसिन खान (Mohsin Khan), निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश जैसे कई सितारों को अप्रोच किया गया है। शो के लिए 'नागिन 6' (Naagin 6) एक्टर सिंबा नागपाल को भी न्योता दिया गया था, लेकिन 'झलक दिखला जा 10' को लेकर आए उनके रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह डांस रिएलिटी शो में कदम रखने के लिए तैयार नहीं हैं। Also Read - Karan Kundrra की मौत की दुआ करने वालों पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश, सोशल मीडिया पर उगला जहर
दरअसल, 'झलक दिखला जा 10' को लेकर इंडिया फोरम ने सिंबा नागपाल से सवाल-जवाब किये। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, "हां मुझे 'झलक दिखला जा' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन इस प्वॉइंट पर आकर मुझे नहीं लगता कि मैं एक बेहतरीन डांसर हूं कि मैं डांस रिएलिटी शो में कदम भी रख सकता हूं। इसके साथ ही मैं इन दिनों एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं।" बता दें कि सिंबा नागपाल को लेकर यह कहा जा रहा था कि वह 'खतरों के खिलाड़ 12' में भी नजर आने वाले थे। Also Read - Naagin 6: प्रथा का साथ देने सेट पर पहुंचा असली नाग, बिन बुलाए एकता कपूर के शो में मारी एंट्री
लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी 12' से भी सिंबा नागपाल का पत्ता साफ हो गया। बता दें कि 'नागिन 6' एक्टर से इतर रिद्धिमा पंडित, दिव्या अग्रवाल और श्रद्धा आर्या भी 'झलक दिखला जा 10' का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं सिंबा नागपाल की बात करें तो एक्टर ने 'स्प्लिट्सविला' के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' और 'नागिन 6' के जरिए भी खूब धमाल मचाया। वहीं 'झलक दिखला जा 10' की बात करें तो शो में काजोल और शाहरुख खान भी बतौर जज नजर आ सकते हैं। Also Read - Today TV News: विवियन डीसेना को मिला सरप्राइज, सुधांशु पांडे की तस्वीर हुई वायरल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।