Simba Nagpal and Shaheer Sheikh in Naagin 6: एकता कपूर (Ekta Kapoor) जल्द ही अपने सुपरनैचुरल शो नागिन (Naagin 6) के छठे सीजन के साथ दस्तक देने वाली हैं। जल्द ही एकता कपूर नागिन 6 की शूटिंग का आगाज करने वाली हैं। ऐसे में नागिन के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। हर कोई ये बात जानना चाहता है कि नागिन 6 के नए नाग नागिन कौन हैं। बीते कुछ समय में कई सितारों का नाम नागिन 6 के साथ जोड़ा जा चुका है। नागिन 6 के मेकर्स कई टीवी सितारों को नए सीजन के लिए अप्रोच कर चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही बिग बॉस 15 स्टार सिम्बा नागपाल को नागिन 6 में काम करने का ऑफर मिला है। Also Read - Naagin 6 major 5 Upcoming twists: अपनी सास की हत्यारिन बनेगी प्रथा, कुचलेगी नेवले का मुंह
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सिम्बा नागपाल नागिन 6 में अहम रोल निभाते नजर आ सकते हैं। खबर तो ये भी है कि नागिन 6 में मौनी रॉय की धमाकेदार वापसी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी रॉय नागिन 6 के शुरुआती एपिसोड में नागिन अवतार में नजर आएंगी।
नागिन 6 में हुई शाहीर शेख की एंट्री
खबरों की मानें तो नागिन 6 में पवित्र रिश्ता स्टार शाहीर शेख की भी एंट्री हो चुकी है। शाहीर शेख नागिन 6 में एक कोमियो रोल निभाते नजर आने वाले हैं। ये खबर सामने आते ही शाहीर शेख के फैंस खुशी के मारे झूमने लगे हैं। बता दें, बीते काफी समय से शाहीर शेख का नाम नागिन 6 के साथ जोड़ा जा रहा है। Also Read - स्विमिंग पूल में नागिन की तरह बलखाईं करिश्मा तन्ना, बिकिनी पहन पार कीं बोल्डनेस की हदें
देखें शाहीर शेख और सिम्बा नागपाल की तस्वीरें- Also Read - कांस में जाए बिना ही तेजस्वी प्रकाश ने दी हिना खान को टक्कर, Photos देख दिल दे बैठे TV के ये हैंडसम हंक
इन हसीनाओं के नाम पर लगी मुहर
कुछ समय पहले ही नागिन 6 के मेकर्स ने 2 प्रोमो फैंस के साथ शेयर किए थे। इसी बीच नागिन 6 की कास्ट से पर्दा हटने लगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश और उर्वशी ढोलकिया की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। ये दोनों हसीनाएं नागिन बनकर लोगों का मनोरंजन करने वाली हैं। वहीं नागिन वन और टू में नजर आ चुकी सुधा चंद्रन की भी नागिन 6 में वापसी होने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।