Naagin 6: मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर का शो 'नागिन 6' लगातार टीवी की दुनिया में धमाल पर धमाल मचा रहा है। शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टीआरपी की रेस में भी टॉप पर आ गया है। 'नागिन 6' में प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और महक यानी महक चहल (Mahek Chahal) ने अपने नागिन अवतार से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन खास बात तो यह है कि जल्द ही शो में एक और नागिन की एंट्री होने वाली है, जो कि लाल नागिन कहलाएगी। इस किरदार को लेकर टीवी की दो दिग्गज एक्ट्रेस में रेस लगी थी, जिसमें रश्मि देसाई और 'नागिन 6' में रीम का किरदार निभाने वाली गायत्री का नाम शामिल है। Also Read - तेजस्वी प्रकाश की वजह से रुकी Naagin 6 की शूटिंग, सेट पर मची अफरातफरी
लाल नागिन को लेकर माना जा रहा था कि यह किरदार कोई और नहीं बल्कि गायत्री ही अदा करेंगी। इससे जुड़े उनके कई लुक्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। लाल नागिन से जुड़ी कुछ खबरें गायत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की थीं। हालांकि उनके नाम की कोई पुष्टि नहीं हो पाई थी और न ही एक्ट्रेस ने 'लाल नागिन' को लेकर कोई बयान दिया था। Also Read - Ormax Most Liked shows: अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए खतरा बना 'भाग्य लक्ष्मी', लड़खड़ाए 'नागिन 6' के कदम
वहीं हाल ही में आईं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह किरदार टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस
रश्मि देसाई अदा करने वाली हैं। वह पहले भी एकता कपूर के शो 'नागिन 4' में नागिन 'नयनतारा' का किरदार निभा चुकी हैं, ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 'नागिन 6' में भी बतौर लाल नागिन नजर आएंगी। खास बात तो यह है कि उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है, जिससे जुड़ी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Also Read - Anupama को पछाड़ने के लिए उसी की कहानी चुरा रहे हैं ये 5 शोज, फैंस ने पकड़ी चोरी
बता दें कि 'नागिन 6' में कदम रखने वाली लाल नागिन उन असुरों में से एक है, जो देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसके साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस पूरी गाथा की सबसे बड़ी विलेन कोई और नहीं बल्कि लाल नागिन ही है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।