Fans choose Rubina for Naagin 6: टीवी की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) बहुत ही जल्द अपने सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन का छठा सीजन रिलीज करने वाली हैं, जिसकी कास्टिंग इन दिनों चल रही है। नागिन 6 (Naagin 6) के साथ पिछले 15 दिनों में कई हसीनाओं के नाम जुड़े हैं, जिनमें से किसी के नाम पर एकता कपूर ने अभी तक पक्की मुहर नहीं लगाई है। बीते हफ्ते एकता कपूर ने नागिन 6 की कास्टिंग पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी तक कोई हसीना इस शो के लिए फाइनल नहीं हुई है। पोस्ट में एकता ने फैंस से नागिन 6 की कास्टिंग पर सुझाव भी मांगा था कि वो किस हीरोइन को इस शो में देखना चाहते हैं? Also Read - Naagin 6 major 5 Upcoming twists: अपनी सास की हत्यारिन बनेगी प्रथा, कुचलेगी नेवले का मुंह
ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फैंस ने टीवी की जानी-मानी अदाकारा रुबना दिलाइक (Rubina Dilaik) को नागिन 6 के लिए चुना है। फैंस ने एकता कपूर के पोस्ट पर कमेंट करके कहा है उन्हें अदाकारा रुबीना दिलाइक को नागिन के रूप में चुनना चाहिए। Also Read - स्विमिंग पूल में नागिन की तरह बलखाईं करिश्मा तन्ना, बिकिनी पहन पार कीं बोल्डनेस की हदें
रुबीना दिलाइक टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अदाकारा हैं, जो कई हिट शोज में नजर आ चुकी हैं। फैंस का मानना है कि वो नागिन 6 के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस रहेंगी। नागिन के पिछले सीजन्स टीवी पर सुपरहिट रहे हैं। फैंस का कहना है कि अगर नागिन 6 में रुबीना दिलाइक की एंट्री होती है तो यह सीजन भी हिट रहेगा।
निर्माता एकता कपूर फैंस के ख्वाहिश का कास्टिंग के दौरान कितना ख्याल रखती हैं, यह तो आने वाले वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि अदाकारा रुबीना दिलाइक नागिन 6 की रेस में सबसे आगे चल रही हैं। अदाकारा रुबीना दिलाइक ने नागिन 6 की कास्टिंग को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन देखना दिलचस्प रहेगा कि वो फैंस की तरफ से आए इस रिस्पांस पर क्या बोलती हैं? वैसे आप रुबीना के इच्छाधारी नागिन के रू में देखना चाहते हैं या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताएं। Also Read - कांस में जाए बिना ही तेजस्वी प्रकाश ने दी हिना खान को टक्कर, Photos देख दिल दे बैठे TV के ये हैंडसम हंक
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।