Sign In

Nach Baliye 9: 'कसौटी... ' की प्रेरणा के बाद अब उसकी ननद दिखाएंगी अपने नच का हुनर, पति संग वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी पूजा बनर्जी

पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) बहुत जल्द ही नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो का हिस्सा बनने वाली हैं। ऐसे में पूजा अब अपने पति के साथ नच बलिए में अपने नच का हुनर दिखाने वाली हैं। यह पहली बार होने जा रहा है जब पूजा अपने पति के साथ किसी टीवी शो में भाग लेने जा रही हैं।