सलमान खान का मचअवेटेड डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का 9वां सीजन 17 जुलाई से टीवी पर दस्तक देने आ रहा है। ऐसे में शो के सभी प्रतिभागी अपने डांस को बेहतर बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। इस शो में जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में नजर आ रही श्रृद्धा आर्या भी प्रतिभागी के तौर पर नजर आने वाली हैं। बता दें श्रृद्धा एक बेहतरीन डांसर हैं। सीरियल कुंडली भाग्य में वह कई बार अपने डांस परफर्मेंस से लोगों का वाहावाही बटोर चुकी है। अब जब उनको सलमान खान के सामने अपने डांस का हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है तो वह कैसे पीछे रह सकती हैं। Also Read - Kundali Bhagya समेत इन टीवी शोज में आएगा लंबा लीप, TRP पाने के लिए मेकर्स ने फिर अपनाया घिसापिटा फॉर्मुला
यही वजह है कि वह शो में सबसे आगे रहने के लिए श्रृद्धा कड़ी मेहनत कर रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक इंटरव्यू के दौरान खुद श्रृद्धा ने इस बात का खुलासा किया है। आईएएनएस से की गई एक बातचीत में श्रृद्धा ने बताया कि अब वह अपनी फिटनेस पर पर पूरा ध्यान दे रही हैं।
(इसे भी पढ़े- ‘नच बलिए 9’ प्रोमो: नच के मंच पर धमाल मचाएंगी अनीता हसनंदानी और श्रद्धा आर्या, लगेगा ग्लैमर का जबरदस्त तड़का) Also Read - Oops Moment का शिकार होते-होते से बची श्रद्धा आर्या, ट्रोल्स कर रहे है उर्फी से तुलना
अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए श्रृद्धा ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं इस बार 'नच बलिए 9' का हिस्सा बनने जा रही हूं। अब मैं मेरी सेहत और फिटनेस का पहले से ज्यादा काफी ध्यान रखती हूं। मैं अपना पूरा वर्कआउट खत्म करती हूं। अच्छा खाना खा रही हूं ताकि मुझे डांस करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।' Also Read - Kundali Bhagya: ऋषभ बनकर करण और प्रीता की जिंदगी में वापसी करेंगे मनित जोहरा? एक्टर ने सच से उठाया पर्दा
(इसे भी पढ़े- 'नच बलिए 9' के सेट से लीक हो गया सलमान खान का वीडियो, अपनी शादी से जुड़े हर सवाल का देंगे जवाब)
श्रृद्धा के इस बयान से इतना तो साफ है कि, वह शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी कमर तो कस चुकी हैं। वह बात अलग है कि, इस शो के साथ साथ श्रृद्धा अपने सीरियल कुंडली भाग्य पर भी पूरा ध्यान देने वाली हैं। ऐसे में उनके लिए थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है।
देखें प्रोमो-
शायद यह बात श्रृद्धा बहुचत अच्छी तरह से जानती हैं तभी तो वह लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। ताकि एक साथ दोनों जगहों पर वह धमाकेदार परफॉर्मेंस दे सके। बहरहाल, आप 'नच बलिए 9' में श्रृद्धा आर्या को उनके बलिए के साथ डांस करते देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।