Nia Sharma Says Her Boyfriend Rrahul Sudhir is Liar: टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकाराओं में से एक निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि निया शर्मा इस समय अपनी वेब सीरीज ट्विस्टेड के को-स्टार राहुल सुधीर (Rrahul Sudhir) को डेट कर रही हैं। डेटिंग की अफवाहों के बीच निया शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क में एनीथिंग (Ask me anything) सेशन रखा था। उसी दौरान निया शर्मा के एक फैन ने एक्ट्रेस से उनके बॉयफ्रेंड के बारे पूछा तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि वो हर समय झूठ बोलता है। Also Read - Nia Sharma को मोनोक्रोम बिकिनी में देख छूट जाएंगे पसीने, समंदर किनारे दिए कातिलाना पोज, देखें PHOTOS
निया शर्मा ने लिखा, 'वो आर्गुमेंट से बचने के लिए हमेशा झूठ बोलता है कि मैं बहुत सुंदर लग रही हूं।' निया शर्मा के इस जवाब के बाद भी अफवाहें फैल रही है कि वो राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं। इससे पहले सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में निया ने बताया था था कि वो अपनी लाइफ में किस तरह का रिलेशनशिप चाहती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कई ऐसे कपल्स का ब्रेकअप होते देखा है जो मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी प्यार जताते रहते हैं। मैं ये नहीं कह रही हूं कि कपल्स को सोशल मीडिया पर ऐसी प्यारी तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए। केवल इतना ही कि मुझे ये सब करना पसंद नहीं है और ना ही मेरे साथी को। निजी तौर पर बात करें तो मैं अपने रिलेशन को एक मीडिया रिलेशनशिप नहीं बनाना चाहती हूं। रिलेशनशिप के मामले में मैं ज्यादा भाग्यशाली नहीं हूं क्योंकि मेरे रिश्ते ज्यादा लंबे नहीं चलते हैं।' Also Read - Rubina Dilaik से लेकर Nia Sharma तक, ऑन स्क्रीन 'ओल्ड' दिखने का मिला ऑफर, तो इन सितारों ने रातों-रात छोड़ा शो !!
निया ने यह भी कहा कि वह इस तरह की चीजों को सबके सामने पेश करने से पहले खुद सुनिश्चित करती हैं। वो पहले देखती हैं कि रिलेशनशिप में रहते हुए चीजें नहीं बदलती हैं तो वो खुद इसकी घोषणा करती हैं। 2018 में जब निया ने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था तो एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा था, 'वो इतनी सेक्सी होने के बावजूद अभी भी अकेली क्यों है?' Also Read - हवा में उड़ती Nia Sharma का बिगड़ा बैलेंस तो धड़ाम से गिरीं पानी में, देखें Video
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।