Palak Purswani confirms separation from Avinash Sachdev: टीवी एक्टर्स पलक पुरसवानी (Palak Purswani) और अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) ने 4 साल तक डेटिंग करने के बाद अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने अविनाश सचदेव से अलग होने पर चुप्पी तोड़ दी है और उनके अलग होने की पुष्टि की है। एक्ट्रेस ने ईटाइम्स टीवी को बताया कि हम अब साथ नहीं है। एक्ट्रेस के लिए प्यार से भी ऊपर सम्मान और वफादारी है। Also Read - TRP के लिए Mohsin Khan-Shivangi Joshi समेत इन 9 सुपरहिट TV जोड़ियों का कमबैक कराने को मजबूर हुए मेकर्स
उन्होंने कहा, 'हर रिश्ता उतार-चढ़ाव से गुजरता है। मुद्दे होते हैं और ये नार्मल बात है। कुछ चीजें मेरे लिए नॉन-नेगोशिएबल हैं और वे मुझे स्वीकार नहीं हैं। मेरे जीवन में प्यार से पहले भी सम्मान और वफादारी सबसे पहले आती है।' हालांकि एक्ट्रेस ने ब्रेकअप का सही कारण नहीं बताया लेकिन उन्होंने हिंट दिया है कि इसमें अविनाश ही गलती थी और उन्होंने इसके लिए कभी माफी नहीं मांगी। Also Read - Bhai Dooj 2021: कपल होकर भी सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं ये सितारे, देखें लिस्ट
उन्होंने कहा, 'मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहती क्योंकि मैं उन चार सालों का सम्मान करती हूं जो हमने एक साथ बिताए हैं। मुझे बस इतना पता है कि मैं अब काफी बेहतर जगह पर हूं। मैंने उन्हें उस चीज के लिए माफ कर दिया है जिसके लिए उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी।'
पलक ने टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'हम अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसमें देरी हो गई। दरअसल मेरे माता-पिता कुछ महीने पहले नागपुर से मुंबई शिफ्ट हो गए थे। हम दोनों के परिवार मिले और आखिरकार कच्छी मिश्री सेरेमनी आयोजित करने का फैसला किया। मुझे खुशी है कि आखिरकार अवि और मैं अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।' Also Read - तलाक लिए बिना ही अलग हो गईं ये 10 स्टार जोड़ियां
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।