Pandya Store Entertainment News: सीरियल पांड्या स्टोर टीआरपी लिस्ट में कमाल दिखा रहा है। अक्सर स्टार प्लस के इस शो को टॉप 10 शोज की लिस्ट में देखा जाता है। हालांकि इस समय पांड्या स्टोर अपनी स्टारकास्ट की वजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। खबर है कि पाड्या स्टोर में नजर आने वाली अदाकारा सिमरन बुधरूप एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हो गई हैं। सिमरन बुधरूप सीरियल पांड्या स्टोर में ऋषिता का किरदार निभा रही हैं। सिमरन बुधरूप का किरदार निगेटिव है। ऐसे में लोगों ने सिमरन बुधरूप को सच में विलेन मानना शुरू कर दिया है। यही वजह है जो लोग सिमरन बुधरूप को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। Also Read - कम TRP की वजह से इन 6 TV शोज पर गिरी गाज, जल्द ही लगेगा ताला
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए 'पांड्या स्टोर' की इस हसीना ने बताया, 'मैं हमेशा निगेटिव कमेंट्स को नजरअंदाज करती हूं। मुझे पता है कि मेरा किरदार हमेशा गलत हरकतें करता है। ऐसे में ट्रोलिंग होना तो लाजमी है ही...। मेरे किरदार की वजह से रवि और देव का रिश्ता खराब हो गया। शो में मेरा किरदार काफी कुछ कर रहा है।' Also Read - Today TV News: ऑटो की सैर करने निकले करण कुंद्रा, ऐलिस कौशिक ने किया बॉयफ्रेंड को ब्लॉक
आगे सिमरन बुधरूप ने बताया, 'बीते कुछ समय में लोगों ने मेरे किरदार को काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। लोग मुझे सोशल मीडिया पर गालियां देते हैं। लोग मुझे रेप और जान से मारने तक की धमकी दे चुके हैं। बीते कुछ महानों से मेरे साथ काफी कुछ हो रहा है। मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुकी हूं। 13-14 साल के बच्चों का एक ग्रुप है। इन बच्चों के माता पिता ने पढ़ने के लिए इनको फोन दिया है लेकिन ये बच्चे सोशल मीडिया पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं।' Also Read - Ormax Top 10 TV Shows List: इस सीरियल ने छीना अनुपमा से नंबर 1 शो का ताज, 'नागिन 6' और 'इमली' भी गिरे धड़ाम
देखें सिमरन बुधरूप की तस्वीरें-
सिमरन बुधरूप ने आगे कहा, 'इन बच्चों को नहीं पता कि उनको सोशल मीडिया पर क्या बोलना है। नमां बाप को अपने बच्चों पर लगाम लगाकर रखनी चाहिए। मुझे इन बच्चों के लिए बुरा लग रहा है। इन पर ध्यान देने वाला शायद कोई नहीं है। मेरी भी एक छोटी बहन है जिसकी हर हरकत पर मैं पूरी निगरानी रखती हूं।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।