Sign In

Kundali Bhagya: लीप के बाद शो में लीड एक्टर बनकर एंट्री मारेंगे पारस कलनावत! 'अनुपमा' को देंगे कड़ी टक्कर

Paras Kalnawat To Enter In Anupama: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में समर का किरदार अदा करने वाले पारस कलनावत जल्द ही 'कुंडली भाग्य' में कदम रखने वाले हैं। शो में वह लीप के बाद लीड का किरदार अदा करते आएंगे। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से 'कुंडली भाग्य' की टीआरपी को भी इजाफा होगा।