Parth Samthaan finally reveals the real reason that why he left Ekta Kapoor's daily shop Kasautii Zindagii Kay 2 in midway: पार्थ समथान की गिनती टीवी के टैलेंटेड कलाकारों में होती है, जो अपने किरदार में बड़ी ही आसानी से फिट बैठ जाते हैं। पार्थ समथान (Parth Samthaan) का म्यूजिक वीडियो 'पहले प्यार का पहला गम' (Pehle Pyaar Ka Pehla Gham) कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इस गाने ने म्यूजिक चार्ट्स में खूब धमाल भी मचाया था। पार्थ समथान को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि वो इन दिनों बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। खैर, आज भी उनके फैंस के मन में बार-बार यही सवाल आता है कि आखिर उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) को अलविदा क्यों कहा था? इस शो के बंद होने की खबरों के बीच ऐसा भी सुनने आया था कि पार्थ और एकता कपूर के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन हुई थी। Also Read - Alia Bhatt की फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे Parth Samthaan, मिला Ekta Kapoor से दोस्ती करने का फायदा?
पार्थ समथान ने अब इस बात से पर्दा उठा दिया है कि आखिर उन्होंने एकता कपूर के इस शो को क्यों छोड़ा था? अभिषेक खान को दिए गए इंटरव्यू में पार्थ समथान ने खुलासा किया है कि उन्होंने फैसला लिया था कि वो दो साल तक इस शो पर ही फोकस करेंगे। इस बीच उन्हें कई तरह के ऑफर्स मिले लेकिन उन्होंने हर एक ऑफर को ठुकराया। पार्थ का कहना है कि जैसे ही उनके दो साल पूरे हुए वो एक ऐसे प्वाइंट पर जा चुके थे जहां पर वो अनुराग का रोल निभा-निभाकर बोर हो गए थे।
पार्थ का कहना है कि वो ऐसे कलाकार नही है जो 4 से 5 साल किसी किरदार को ही दे दें। ऐसे में भले ही उस किरदार से उन्हें भले ही कितनी तारीफें क्यों ना मिल रही हो? पार्थ ने ये खुलासा भी किया है कि एक कलाकार के तौर पर वो अलग-अलग किरदारों के साथ एक्सप्लोर करना चाहते हैं और यही वजह है कि वो एक किरदार के साथ ज्यादा दिन तक नहीं जुड़ सकते हैं। Also Read - Holi 2021: पार्टी में रंग जमाने के लिए इन टीवी सितारों की लीजिए फैशन टिप्स, डैशिंग लुक देखकर लाखों लड़कियां हो जाएंगी लट्टू
‘कसौटी जिंदगी के 2’ से सीखा काफी कुछ
पार्थ समथान ने भले ही एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘कसौटी जिदंगी के 2’ को बीच में ही छोड़ दिया हो लेकिन उन्होंने ये बात भी मानी है कि इस सीरियल से उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला है। ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में पार्थ समथान के अपोजिट एरिका फर्नांडिस नजर आती थीं और दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। Also Read - Main Hero Bol Raha Hoon: Parth Samthaan ने Ekta Kapoor को कहा ‘शुक्रिया’, खत्म हुई तकरार?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।