कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ पिछले शुक्रवार, 20 मई को रिलीज हो गई है। कंगना ने रिलीज से पहले फिल्म की खूब प्रमोशन की थी और धाकड़ का बज भी बन गया था। लेकिन फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह धड़ाम से गिर गई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 50 लाख का कलेक्शन किया। वीकेंड पर भी लोग फिल्म देखने नहीं गए। उनकी फिल्म की जगह लोग कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन सबके बीच अब पायल रोहतगी ने एंट्री मारी है और कंगना रनौत का जमकर मजाक उड़ाया है और साथ ही मुन्नवर फारुकी का नाम भी घसीटा है।
पायल रोहतगी ने एक ट्वीट में पहले स्क्रीनशॉट डाला है जिसमें लिखा है कि फिल्म ने पहले दिन 50 लाख कमाए हैं और उसके बाद पायल ने लिखा, ''दुख की बात है कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है। जिसे 18 लाख वोट्स मिले ना उसने फिल्म का प्रमोशन किया और ना ही उसके बोट्स फिल्म देखने आए। सीता मां पर फिल्म बनाने वाली हैं कंगना जी और उसमें सीता मां का मजाक उड़ाने वाले को रोल भी देंगी क्योंकि उसे अपनी ऑब्जेक्टिविटी दिखानी है।'' Also Read - Payal Weds Sangram ! शादी के दिन ये काम करेंगे संग्राम सिंह और पायल रोहतगी, फैंस भी करेंगे वाहवाही
दरअसल पायल रोहतगी इससे पहले कंगना पर आरोप लगा चुकी हैं कि उन्होंने मुन्नवर को फेवर करके जिताया है। उन्होंने कहा था कि वो शो जीतने की ज्यादा हकदार हैं, फिर भी मुन्नवर शो जीते। पायल रोहतगी शो में रनर अप रही थीं। उनके बारे में पहले से ही बज बन रहे थे कि वो शो जीत सकती हैं। Also Read - लॉक अप विनर: पोल रिजल्ट में नंबर वन बने मुन्नवर फारुकी, दूर दूर तक नजर नहीं आए प्रिंस, पायल और अंजली
फिलहाल तो पायल संग्राम सिंह शादी की खबरों को लेकर चर्च मे हैं। दोनों जुलाई में शादी करने वाले हैं। संग्राम जब पायल को सपोर्ट करने आए थे तो उन्होंने पायल को शादी के लिए प्रपोज किया था। इस पर पायल इमोशनल भी हो गई थीं। Also Read - लॉक अप: आजमा फल्लाह ने गलती से काटा सायशा शिंदे का मैट, बदले में मिली बाथरूम में बंद होने की सजा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।