Pratyusha Banerjee's ex Rahul Raj Singh's how her death affected his life: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) का 2016 में निधन हो गया। एक्ट्रेस की मौत के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान रह गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रत्यूषा बनर्जी की मौत का जिम्मेदार उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) को ठहराया गया था। इस बीच उनके एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे प्रत्यूषा बनर्जी की मृत्यु ने उनके जीवन को प्रभावित किया। प्रत्यूषा की मृत्यु के लिए उन्हें बहुतों ने दोषी ठहराया। इसके अलावा उनके खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया था। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने तीन महीने बाद उन्हें अग्रिम जमानत दे दी। Also Read - Bigg Boss 14: Kamya Punjabi को रुला गया Rahul Vaidya का गाना, कहा, ‘तुमने मुझे Pratyusha Banerjee की याद...’
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राहुल राज सिंह ने कहा है कि उस दौरान हुए नुकसान से वो उभारना चाहते हैं और अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी शादी को दो साल हो चुके हैं, फिर भी उन्हें परिवार शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार है। इस बारे में बात करते हुए कि कैसे उनके माता-पिता और पत्नी ने कठिन समय में उनका समर्थन किया है। राहुल ने कहा कि वह अपने परिवार को अब खुश रखना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी सलोनी ने उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव देखे हैं और उनका काफी सपोर्ट किया है।
प्रत्यूषा बनर्जी के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि उनका जीवन एक टीवी शो की कहानी जैसा रहा है। वह एक सुखी जीवन के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। इससे पहले विकास गुप्ता (Vikas Gupta) और काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने आरोप लगाया था कि दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने पब्लिक डोमेन में शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने वाले राहुल राज सिंह के बारे में शिकायत की थी। राहुल ने इन दोनों पर आरोप लगया कि दोनों ने अपने बेन्फिट्स के लिए उन्हें दोषी ठहराया था। कर्मा उन्हें ऐसा करने के जरूर सजा देगा। Also Read - जिंदगी से रुठकर मौत को गले लगा चुके हैं ये TV सेलेब्स
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।