Radha Mohan Promo: किडनैपर बनकर अब्दु रोजिक ने मारी एंट्री, राधा और मोहन की जिंदगी में मचाएंगे आतंक

Abdu Rozik Enters In Radha Mohan: शब्बीर आहलुवालिया और निहारिका रॉय स्टारर 'राधा मोहन' में अब्दु रोजिक एंट्री मारेंगे। वह शो में बतौर किडनैपर नजर आएंगे, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।